


Thar पोस्ट न्यूज जयपुर। उत्तर-पश्चिम एवं पूर्वी राजस्थान में मेघगर्जना के साथ कहीं कहीं धूल भरी हवाओं का दौर रहेगा। पिछले 24 घंटों के दौरान हुए आंधी बरसात के कारण अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज होगी।



सोमवार से फिर तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है। आगामी 4-5 दिन प्रदेश के कुछ भागों में शाम के समय तेज मेघ गर्जना के साथ आंधी बरसात की संभावना है। मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी 5 दिन तक राज्य में दोपहर के बाद मेघगर्जन और अंधड़ का दौर जारी रहेगा। विशेषकर 27, 28 और 29 मई को अलर्ट जारी किया गया है
पश्चिमी जिलों में आगामी तीन दिन हीटवेव का असर देखने को मिलेगा। यहां दिन का तापमान 45 से 46 डिग्री तक रहेगा। दिन में हीटवेव का दौर चलेगा। शाम को अंधड़ और बारिश की आशंका है। शेष पूर्वी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा। दिन का पारा 45 डिग्री से नीचे दर्ज किया जाएगा।

