


Thar पोस्ट न्यूज। पश्चिमी विक्षोभ असर अब नही है लेकिन आज 11 जिलों में बारिश का अलर्ट हैं। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में सोमवार से प्री-मानसून की बारिश शुरू हो जाएगी। इसके चलते दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के 6 जिलों (उदयपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और झालावाड़) में अगले तीन दिन (12 जून) तक लगातार आंधी-बारिश का मौसम रहेगा।

प्रदेश में आज 11 जिलों में बारिश और ओले गिरने की संभावना है। मौसम केन्द्र जयपुर ने चार दिन तक आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- मानसून अब महाराष्ट्र में प्रवेश कर चुका है। इसके साथ आने वाली नमी वाली हवा का अब प्रभाव मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों में कल से धीरे-धीरे बढ़ना शुरू होगा। इन हवा से होने वाली बारिश को प्री-मानसून की बारिश कहा जाएगा। आज जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, उदयपुर, बांसवाड़ा में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।

