ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 47 नौतपा इतनी तारिख से, राजस्थान के मौसम विभाग ने कही ये बात Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। राजस्थान में नौतपा के दौरान भीषण गर्मी रहती है। इस बार 25 मई से शुरू होकर 8 जून तक चलेगा। नौतपा के दौरान भीषण गर्मी पड़ती है लेकिन मौसम विभाग की माने तो इस बार नौतपा में भी अंधड़ चलने और बारिश होने की प्रबल संभावना है। जिससे लोगों को झुलसाने वाली गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

राजस्थान में 20 मई तक अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, भरतपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, दौसा, सीकर, टोंक, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, झालावाड़, करौली, राजसमंद, सवाई माधोपुर, उदयपुर, कोटा, प्रतापगढ़ में मेघगर्जन के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आंधी व हल्की बारिश हो सकती है। लेकिन बीकानेर और जैसलमेर जिले में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में लू चलने व आंधी और हल्की बारिश की भी प्रबल संभावना जताई गई है।


Share This News