


Thar पोस्ट। राजस्थान के अधिकांश जिलों में बदल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार, बिजली कड़कने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि 6 मई के बाद मौसम साफ रहने लगेगा और तापमान फिर से सामान्य स्तर पर लौट सकता है। हालांकि मौसम के बिगड़े मिजाज ने एक ओर जहां मई की तपती गर्मी से राहत दी है, वहीं दूसरी ओर ओलों और बारिश से किसानों को सतर्क रहने की जरूरत है।



बीकानेर, सीकर, झुंझुनूं, चुरू, अजमेर, कोटा और भीलवाड़ा समेत कई जिलों में अंधड़ व तेज बारिश हुई है। हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और अलवर में भारी ओलावृष्टि हुई हैं, जिससे फसलों को नुकसान की आशंका जताई जा रही है। कृषि विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे कुछ दिनों तक खेतों में न जाएं और बारिश रुकने के बाद ही फसल की स्थिति का जायजा लें।




