


Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर सहित पांच जिलों में मौसम बदलेगा। इस बार नोतपा का कोई खास असर नही देखा जाएगा। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के मौसम में अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं, कभी आंधी तो कही बारिश। बीते दो दिनों से हुई बारिश और आंधी से तापमान में छह से सात डिग्री की गिरावट मौसम में देखने को मिली।



विभाग के मुताबिक मंगलवार से गुरुवार तक जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर और आसपास के कुछ जिलों में तेज मेघगर्जन आंधी के साथ कहीं-कहीं हल्की/मध्यम बारिश होने की संभावना है। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक राज्य के अधिकांश भागों में आगामी 48 घंटे में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री बढ़ोतरी होने के आसार हैं।

