Thar पोस्ट न्यूज। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ पूर्ण सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को राज्य के 14 जिलों में सर्दी के साथ बारिश और ओलावॄष्टि की आशंका जताई है। मौसम केन्द्र की मानें तो दिन और रात के तापमान में तीन से पांच डिग्री तक कम होगा। इसके बाद 28 दिसंबर के बाद से प्रदेश में कोहरे का प्रभाव रहेगा और अगले एक-दो दिन में उत्तरी हवाएं चलने से शीतलहर चलेगी। आज बीकानेर, पाली, अजमेर, सिरोही, उदयपुर, जयपुर , नागौर, भीलवाड़ा, झुंझुनूं, चूरू और सीकर सहित 14 जिलों में बारिश के आसार हैं।
मौसम केन्द्र ने अब 30 दिसंबर तक कड़ाके की सर्दी का अलर्ट जारी कर दिया है। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान तीन डिग्री दर्ज किया गया। 28 दिसंबर को जयपुर सहित 23 जिलों में बरसात की संभावना जताई गई है। बारिश के साथ सर्द हवा चलेगी।