


Thar पोस्ट न्यूज, जयपुर। राजस्थान के मौसम विभाग के अनुसार मई के पहले सप्ताह में पूर्वी हवाएं प्रभावी होने व बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आंधी और बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान तापमान में कुछ कमी आने से हीट वेव्स से राहत मिल सकती है। विभाग का कहना है कि मई प्रथम सप्ताह में मौसम में उतार चढ़ाव देखा जाएगा। इससे पहले कुछ दिन तापमान बढ़ेगा।



मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 दिनों में प्रदेश का तापमान 2 से 3 डिग्री और बढ़ेगा और प्रदेश के कई हिस्सों में दिन के साथ रात के समय भी हीट वेव्स चलेंगी। एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जयपुर, अजमेर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में दोपहर बाद तेज आंधी और हल्की बारिश होने की संभावना है। मई पहले सप्ताह में राजस्थान के अधिकांश जिले प्रभावित होंगे।




