Thar पोस्ट न्यूज। राजस्थान में बीती रात से घने कोहरे ने अनेक जिलों को अपने आगोश में ले लिया। विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार 12 जनवरी को अलवर, अजमेर भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में घना कोहरा रहेगा। इसके साथ ही कुछ जिलों में अति घना कोहरा और शीत लहर की भी संभावना जताई गई है। इसके साथ ही 13 जनवरी को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुुंझुनूं, करौली, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ बीकानेर और श्रीगंगानगर में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि एक दिन पहले विभाग ने शुष्क मौसम रहने की बात कही थी। लेकिन सक्रिय विक्षोभ के चलते अब 15 तक मौसम बिगड़ा रहेगा। विभाग ने 14 और 15 जनवरी को जयपुर और अजमेर संभाग में कहीं कहीं बारिश होने की संभावना जताई है।