ताजा खबरे
एमजीएसयू : राष्ट्रीय युवा दिवस पर हुआ पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजितसड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दीTOP न्यूज, देशभर की खास खबरें, पीएम मोदी युवाओं से करेंगे संवादरीट में राजस्थानी भाषा की मान्यता का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचामौसम में बदलाव, बीती रात से घने कोहरे का पहराकवि नेमचंद गहलोत का एकल काव्यपाठ व सम्मानऊँट उत्सव में एस डी नागल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, बैंक की सेवाओं को पर्यटकों ने सराहाऊंट उत्सव में महक बनी मिस मरवण, योगेश मिस्टर बीकाणा, श्रवण व संजू ने जीता ढोला-मरवण का खिताब, देखें फ़ोटोHow To Start An Internet Casino: Costs, Permit, Games And Moreदेश : विदेश, खास खबर Headlines न्यूज़ इंडिया नए वायरस के 14 केस
IMG 20241023 101608 44 मौसम में बदलाव, बीती रात से घने कोहरे का पहरा Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। राजस्थान में बीती रात से घने कोहरे ने अनेक जिलों को अपने आगोश में ले लिया। विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार 12 जनवरी को अलवर, अजमेर भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में घना कोहरा रहेगा। इसके साथ ही कुछ जिलों में अति घना कोहरा और शीत लहर की भी संभावना जताई गई है। इसके साथ ही 13 जनवरी को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुुंझुनूं, करौली, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ बीकानेर और श्रीगंगानगर में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि एक दिन पहले विभाग ने शुष्क मौसम रहने की बात कही थी। लेकिन सक्रिय विक्षोभ के चलते अब 15 तक मौसम बिगड़ा रहेगा। विभाग ने 14 और 15 जनवरी को जयपुर और अजमेर संभाग में कहीं कहीं बारिश होने की संभावना जताई है।


Share This News