ताजा खबरे
लेखकीय मन की परिपक्वता को दर्शाते हैं ‘अनहदनाद’ के गीत: डॉ. गुप्त  **कवि चौपालवार्षिकोत्सव में होली उत्सव नृत्य नाटिका व अन्य आयोजनजयनारायण व्यास कॉलोनी में लगाया शिविरबीकानेर में 21वां दीक्षांत समारोह सोमवार 24 फरवरी कोतीन छात्राओं की मौत का मामला, नोखा से बीकानेर तक ग्रामीणों का पैदल मार्चसात दिन में हटानी होंगी दुकानें, बीकानेर विकास प्राधिकरण ने दिया नोटिसपूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी देश की अमूल्य धरोहर – स्वामी सुमेधानंदपदमश्री अली-गनी का अभिनंदनबीकानेर के बड़े हिस्से में बिजली बंद रहेगी, दिनभर बाधितविधायक श्री जेठानंद व्यास ने बीकानेर में आयुष शिक्षा निदेशालय स्थापित करने की रखी मांग
IMG 20241023 101608 55 राजस्थान के इन जिलों में कोहरे का असर Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर के कोलायत मेले के साथ ही गुलाबी सर्दी घुलने लगती है। प्राचीन समय मे यह कहा जाता था कि ‘ कोलायत का पानी हिला और सर्दी शुरू’। हालांकि अब मौसम में तेज़ी से बदलाव आ रहा है। मौसम विभाग ने इस बार भीषण सर्दी के संकेत दिए है। दो दिन से पश्चिमी राजस्थान के कई जिले कोहरे की चपेट में आ चुके हैं। हनुमानगढ़ और गंगानगर में जबरदस्त कौहरे का असर है। इसके चलते अब सड़क हादसे भी होने लगे हैं। मौसम विभाग के अनुसार नवंबर के आखिरी सप्ताह में राजस्थान में नया मौसम तंत्र विकसित होगा।

इसके बाद यहां सर्दी का प्रभाव बढ़ जाएगा। कई जिलों में पारा सामान्य तापमान के स्तर से ऊपर ही बना हुआ है। 24 घंटों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान की बात करें तो प्रदेश में हिल स्टेशन माउंट आबू सबसे ठंडा इलाका रहा। यहां न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री हो गया है। वहीं सीकर में फतेहपुर में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री दर्ज किया गया।


Share This News