Thar पोस्ट, बीकानेर/ राजस्थान। भीषण सर्दी की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। राज्य में शीतलहर का कहर शुरू हो गया है। कई जिलों में पाला पड़ेगा और अति शीतलहर का जोर रहने की संंभावना है। शीतलहर और कोहरे का जोर होने से सीकर के फतेहपुर का तापमान एक बार फिर से माइनस में आ गया है। माउंटआबू, चूरू, पिलानी, टोंक, जैसलमेर सहित अन्य जगहों पर भीषण सर्दी कोहरे का असर नजर आ रहा है और सर्दी से बचाव के लिए दिनभर अलाव जलाए जा रहे हैं। तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जारी है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में शीतलहर का जोर शुरू हो गया है जो आगामी कुछ दिनों तक रहेगा। उस दौरान प्रदेश के बीकानेर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, सीकर, चूरू और आसपास के क्षेत्र में पाला पड़ने की संभावना है। राजस्थान की बात की जाए तो बीते 24 घंटे के दौरान (शुक्रवार सवेरे 8.30 बजे तक) कई इलाकोंं के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। न्यूनतम तापमान की बात करें तो फतेहपुर माइनस 1.6 डिग्री, नागौर 3.3 डिग्री, हनुमानगढ़ 6 डिग्री, सीकर 5.0, पाली 6.8, जैसलमेर 7.8, फलौदी 7.0, बीकानेर 5.6, गंगानगर 6.5, चित्तौड़ 9.2, हनुमानगढ़ 6.0, अलवार 11.2, जयपुर 12.1 और पिलानी का तापमान 1.1 डिग्री दर्ज किया गया। 17 दिसंबर को न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज होने की संंभावना है।
– 17 से 20 दिसंबर के बीच अलवर, सीकर, झुंझुनूं, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, श्रीगंगानगर और नागौर जिले में कुछ स्थानों पर शीतलहर चलेगी।
– 18 व 19 दिसंबर के दौरान बीकानेर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, सीकर और चूरू जिलों में कहीं-कहीं पर पाला पड़ने के साथ ही अति शीतलहर भी चलने की संभावना है।