


Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर सहित अनेक जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान में येलो और ऑरेंज अलर्ट विभाग ने जारी किया है । इस येलो अलर्ट के अनुसार बीकानेर में 15 जून को मेघगर्जन, वज्रपात और झौंकेदार 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है । वहीं 16 व 17 जून का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है । इस अलर्ट के अनुसार बीकानेर में इन दो दिन में भारी बारिश, मेघगर्जन, वज्रपात और झौंकेदार 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसके अलावा बाड़मेर जैसलमेर और जालोर में अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।



