Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में चल रहे ऊँट उत्सव में हल्की बारिश का कुछ असर पड़ेगा।क्योंकि ऊँट दौड़ सहित अनेक कार्यक्रम आज प्रस्तावित है। लेकिन 12-13 जनवरी से पुनः मौसम शुष्क साफ रहेगा। यह कहना है मौसम विभाग का। राजस्थान में कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज होने की संभावना जताई गई है। जिन जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना है, उनमें गंगानगर, जैसलमेर, बीकानेर, सिरोही, जालौर, नागौर, सीकर, झुंझुनू, पाली, बीकानेर, चूरू, बाड़मेर, जोधपुर, जालौर और श्रीगंगानगर शामिल हैं। धौलपुर, झुंझुनूं, बीकानेर चूरू भरतपुर और उत्तरी राजस्थान के कुछ जिलों में शीतलहर का भी आईएमडी अलर्ट जारी किया गया है। आज राजस्थान के तीन संभाग में मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, ये संभाग बीकानेर, जयपुर, भरतपुर हैं। इन संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कहीं कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है।