ताजा खबरे
IMG 20230604 104247 जैसलमेर : पूरी रात अंधेरा व तेज़ बारिश बिजली, भयभीत रहे लोग Bikaner Local News Portal जैसलमर
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। जैसलमेर में रविवार सुबह तक बारिश होती रही। दिन भर की उमस के बाद शनिवार देर रात से रविवार सुबह तक इंद्रदेव जमकर बरसे। देर रात अचानक बिजली की गड़गड़ाहट और तेज आंधी का दौर शुरू हुआ, उसके बाद तेज बारिश शुरू हुई। जिले में बिजली इतनी जोर से चमक रही थी कि एक बारगी सभी के माथे पर चिंता की लकीरें ला दी। तेज कड़कती बिजली से सभी लोगों को डर सता रहा था। क्योंकि प्रदेश में कई जगह आकाशीय बिजली गिरने के हादसों में कई लोगों की जानें जा चुकी हैं और जान-माल का बहुत नुकसान हुआ है। हालांकि जिले में कहीं बिजली गिरने से नुकसान की खबर नहीं आई। बरसात इतनी तेज थी कि बड़े हादसे की संभावना को देखते हुए विद्युत विभाग ने शहर सहित ग्रामीण इलाकों की बिजली सप्लाई बंद कर दी। चूंकि जिले में पूर्व में भी बरसात के मौसम के कई हादसे हो चुके हैं। इसलिए विद्युत विभाग ने सतर्कता बरतते हुए समय रहते सप्लाई बंद कर दी।


Share This News