


Thar पोस्ट। राजस्थान के मौसम विभाग ने आज रविवार को भी राज्य के कई हिस्सों में खराब मौसम की चेतावनी जारी की है. करीब दो दर्जन जिलों में लगातार तीसरे दिन आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में सवाई माधोपुर, जोधपुर, फलोदी, बीकानेर, अजमेर और टोंक जैसे इलाके शामिल है।



जोधपुर, फलोदी और सवाई माधोपुर में हुआ नुकसान
खराब मौसम का असर केवल जनजीवन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि खेतों में खड़ी फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. सवाई माधोपुर, जोधपुर और फलोदी समेत कई इलाकों में किसानों की फसलें तेज हवा और बारिश से बर्बाद हो गईं, जिससे किसानों की चिंता और बढ़ गई है। विभाग के अनुसार विक्षोभ का असर दो तीन दिन ही रहेगा। इसके बाद लगातार गर्मी का सितम रहेगा।




