Thar पोस्ट न्यूज। इन दिनों उमस भरी लाय ने लोगों को अंदर तक पसीने से भिगो दिया है। इस नीच मौसम विभाग ने तेजी से मौसम पलटने की बात कही है। विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिम राजस्थान में मानसून आने वाला है। इस क्षेत्र में 4-6 जुलाई के बीच बरसात होने के साथ मानसून पहुंचने की प्रबल संभावना है। मानसून के आने पर झमाझम बरसात होगी। बांधों में पानी की आवक होगी। भरतपुर, जयपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा संभाग के कुछ भागों में 3-4-5 जुलाई को बारिश होने तथा कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि 4 से 6 जुलाई के दौरान उत्तर पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा मानसून के पहुंचने की प्रबल संभावना है। 6 जुलाई के बाद मौसम सुहावना बना रहेगा। रुक रुक कर बारिश का दौर चलेगा।