ताजा खबरे
शनि सिंगणापुर धाम में जयंती समारोह 27 कोमीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी पर सियाग ने जताया रोषबीकानेर : कोटडी, सुरधना, किलचु में पानी के टैंकरमेडिसिन विंग का निरीक्षण, मूंधड़ा परिवार से मिली है बीकानेर को अद्भुत सौगातशैक्षिक महासंघ ने राज्य सरकार का जताया आभार, 588 शिक्षकों को मिला लाभ21 व्यपारियों पर लगाई 17,38,000 रुपए की शास्तिभाजपा ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन, मीडिया से बदसलूकी करने वालों के खिलाफ हो कार्रवाईसंस्कार स्कूल उदासर में मेरिट में आए बच्चों का स्वागत कियासिन्थेसिस के सितारों की चमक से रोशन हुआ राजस्थान बोर्ड 12वीं विज्ञान वर्ग का परिणामबीकानेर में युवक ने फांसी लगाई
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर शहर में पानी के अवैध कनेक्शनों के खिलाफ बुधवार को कार्यवाही की गई। साथ ही जहां जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को कहीं अवैध कनेक्शन मिला तो लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।बीकानेर जिले में ग्रीष्म ऋतु व नहर बन्दी के कारण एक दिन छोड़कर एक दिन आपूर्ति के कारण लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंचने की कण्ट्रोल रूम में लगातार शिकायते मिल रही है।  शिकायतों के मद्देनजर  अधीक्षण अभियंता,स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, वृत बीकानेर के निर्देशानुसार विभाग के उड़न दस्ते द्वारा बुधवार को मुरलीधर व्यास नगर चौराहे पर अवैद्य रूप से चल रहे पानी के कनेक्शनों को काटा गया। साथ ही मुरलीधर व्यास नगर की ग्वाल बाल शिक्षा निकेतन स्कूल के आस पास वाली गलियों में लोगांे के बूस्टर बन्द करवाये गए ।  विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता सुरेन्द चौधरी ने बताया कि इस क्षेत्र में जलपूर्ती के दौरान बूस्टर लगे हुए पाये जाने पर नोर्म्स अनुसार पेनल्टी लगाई जायेगी। उन्होंने हिदायत दी कि अवैध पानी के  कनेक्शन वालों के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी। इस दौरान कण्ट्रोल रूम के अतिरिक्त प्रभारी योगेश बिस्सा द्वारा कारवाही के दौरान लोगों को अवैद्य कनेक्शन को नियमतिकरण करवाने के लिए समझाईश की गई। मीटर निरीक्षक जय गोपाल जोशी ने आम जन को बताया कि अवैद्य कनेक्शन पाए जाने या निर्माण कार्य के दौरान आम जन को नियमानुसार नियमित जल कनेक्शन लेना चाहिए, नियमित कनेक्सन नहीं होने पर विभाग द्वारा पेनल्टी लगाई जायेगी। कार्यवाही के दौरान सम्बन्धित क्षेत्र के मीटर रेडर अखेराज मारू व कैलाश उपस्थित रहे।


Share This News