ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20221001 WA0141 वार्ड 72 में पेयजल समस्या, अभियंता को मौके पर अवगत करवाया Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर – वार्ड 72 के धोबी मोहल्ले में काफी समय से कम प्रेशर के कारण पानी की समस्या से धोबी मोहल्ला,पाटा गली व आस पास की गलियों में लोग परेशान है। इस बारे में पिछले 7 रोज पहले बीकानेर सेवा योजना की सचिव,व सामाजिक कार्यकर्ता वीणा पारीक द्वारा जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता नगर खण्ड द्वितीय को पत्र लिखकर इस विकराल समस्या से अवगत करवाया गया। साथ ही इस ज्वलंत समस्या से निजात पाने हेतु वीणा पारीक लगातार जलदाय विभाग के अभियंताओं के सम्पर्क में रही। आज विभाग के अभियंता ललित सोनी ने मोहल्ले में आकर मौका मुआयना किया इस अवसर पर कीर्ति पारीक,सरस्वती पारीक व अन्य मौजूद थे,श्रीमती वीणा ने अभियंता को बताया कि नयाशहर टँकी से जुड़ाव सोनगिरि लाइन का ये क्षेत्र निश्चित रूप से टेल पर है किंतु यह क्षेत्र ढलाई में होने के बावजूद कम प्रेशर के कारण क्षेत्र के घरों में ग्राउंड फ्लोर पर भी बहुत ही धीमी गति से पानी कम प्रेशर के साथ आता है साथ ही पारीक ने अभियंता से पानी की सप्लाई के समय मे भी परिवर्तन हेतु कहा । जिस पर अभियंता श्रो सोनी ने समस्या को दुरुस्त करने के साथ समय परिवर्तन का भी भरोसा दिलाया ।


Share This News