Thar पोस्ट न्यूज़। बीकानेर शहर में आज अनेक स्थानों पर पेयजल आपूर्ति बाधित रही। शोभासर जलाशय से होने वाली पेयजल आपूर्ति में फाल्ट आ जाने के कारण यह समस्या हुई। हालांकि दोपहर 12.15 के बाद आपूर्ति पुनः सुचारू हो गई। लक्ष्मीनाथ पानी टंकी से शीतला गेट, आचार्य चौक, करणी सिंह स्टेडियम पेयजल टंकी से जुड़े इलाकों की सप्लाई आज बाधित रही। उक्त समस्या के चलते रविवार को लक्ष्मीनाथ पानी की टंकी से जुड़े क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति नहीं हो सकी। सोमवार सुबह भी असर देखा गया।