


Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। भीषण गर्मी में पशुओं व पंछियों की सेवा के लिए सेवादार दूर दराज के इलाकों में पहुंच रहे है।भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में तय साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत, विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ बीकानेर शहर टीम द्वारा विभिन्न स्थानों जैसे मुन गिरी गुफा, जीवननाथ जी धोरा,सुंदर गिरी जी महाराज समाधि स्थल पर पानी के बर्तन (पालसीए) लगाए गए।



युवा जिलाध्यक्ष पंकज पीपलवा ने बताया कि संतों के सानिध्य में विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ टीम बीकानेर (शहर) द्वारा लगभग 51 पालसीए लगाए गए।
संगठन महामंत्री नवनीत पारीक ने बताया कि महंत सुभाष गिरी जी नागा बाबा शिव पूरी जी
, महाराज विमल गिरी जी महाराज
योगी राघव नाथ जी महाराज
, योगी मंगल नाथ जी महाराज आदि संतो का सानिध्य प्राप्त हुआ

भीषण गर्मी में करें एक मूक सेवा का संकल्प
युवा प्रदेश संगठन महामंत्री दिनेश ओझा युवा प्रदेश उपाध्यक्ष विजय पाईवाल संगठन महामंत्री नवनीत पारीक वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीप्रकाश उपाध्याय उपाध्यक्ष दिनेश कुमार व्यास उपाध्यक्ष गिरिराज आचार्य सचिव गोपाल पुरोहित आईटी उपाध्यक्ष सौरभ शर्मा सचिव गोकुल पारीक गोविंद शर्मा ज्येष्ठ व श्रेष्ठ विप्र बंधु उपस्थित रहे ।
जोड़बीड में जल सेवा
वनपाल उमेश मेडम की प्रेरणा से बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने जोड़बीड से आगे कोटडी और सुरधना गांव क़े बीच आशापुरा मंदिर क़े पास आधा किलोमीटर जंगल में दो जगह पानी की व्यवस्था हेतु बीकानेर सेवा योजना क़े पदाधिकारी छोटूलाल चुरा, पंकज चुरा, वन रक्षक श्री किशोर सिँह, श्री राजाराम की मदद से पानी की व्यवस्था की । बीकानेर सेवा योजना क़े मीडिया प्रभारी रामकुमार ओझा ने बताया कि जनसहयोग से बेज़ुबान पशु पक्षियो क़े लिये पानी की व्यवस्था क़े तहत बीकानेर सेवा योजना क़े सरक्षक एवं समाजसेवी प्रेमकुमार व्यास का आर्थिक सहयोग रहा।




