ताजा खबरे
पर्यटन : विदेशों तक राजस्थानी तेरह ताली नृत्य की धूमबीकानेर : नहाते समय महिला का अश्लील वीडियो बनाया, मामला दर्जबीकानेर प्रेस क्लब चुनाव प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, 1 बजे तक 105 वोट गिरेHeadlines News, देश-दुनिया की खास खबरों पर एक नज़रबैंक कर्मचारी ने 54 लाख रुपये की धोखाधड़ी की, 2 गिरफ्त में, बीकानेर आईजी ने दिए जांच के निर्देश‘एक देश एक धड़कन’ अभियान के अंतर्गत ‘काव्य संध्या’ का आयोजन ** कैरियर प्रदर्शनी आयोजितलव जिहाद में फंसकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तारमुख्यमंत्री को चाय की चाह ने रोका, चाय की चुस्की के साथ की चर्चा, करणी माता मंदिर में किए दर्शनमुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के काफिले के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, तख्तियां लहराईमुख्यमंत्री शर्मा का बीकानेर नाल एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने किया स्वागत
IMG 20230112 193059 पूर्व चैयरमेन रांका ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

एपेक्स हॉस्पिटल ने चिरंजीवी योजना को बनाया मजाक
Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। रानी बाजार स्थित एपेक्स हॉस्पिटल में पंजीकरण होने के बावजूद मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का लाभ नहीं दिए जाने का मामले ने अब तूल पकडऩा शुरू कर दिया है। पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने दो दिन पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा को ज्ञापन प्रेषित कर उक्त मामले में जांच करवाने की मांग थी। पूर्व चैयरमेन रांका ने गुरुवार को जिला कलक्टर के नाम का एक ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलक्टर को सौंप उक्त मामले में शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की है। इतना ही नहीं पूर्व चैयरमेन रांका ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि यदि पांच दिन में पीडि़त पक्ष को न्याय नहीं मिलता है और दोषियों पर कार्यवाही नहीं होती है तो 17 जनवरी को वे एपेक्स हॉस्पिटल के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठेंगे। ज्ञापन देने वालों में राजेन्द्र शर्मा, जितेन्द्रसिंह राजवी, गौरीशंकर देवड़ा, पंकज गहलोत, गणेशमल जाजड़ा, शंकरसिंह राजपुरोहित, शम्भू गहलोत व लक्की पंवार आदि शामिल रहे। गौरतलब है कि गत दिनों एपेक्स हॉस्पिटल में भर्ती मरीज कस्तुरी देवी का निधन हो गया था। परिजनों का आरोप था कि फीस जमा करवाने से पहले ही मरीज की मृत्यु हो गई थी, जिसे अस्पताल प्रशासन ने छिपाया है। इतना ही नहीं चिकित्सक द्वारा दुव्र्यवहार के आरोप भी परिजनों ने लगाए हैं। परिजनों ने बताया कि मरीज चिरंजीवी योजना का पात्र था, फिर भी उसे योजना का लाभ नहीं दिया गया।


Share This News