ताजा खबरे
बिजली बंद रहेगी**बीकानेर की कुछ अन्य खबरेंबीकानेर में विराट हिन्दू सम्मेलन कलमरुधरा में हरित क्रांति के अग्रदूत थे भीमसेन चौधरी विधायक जेठानंद व्यास की पहल: बीकानेर@2030 संवाद के तहत विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से लिए सुझावराजस्थान स्टेट मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप 9 से बीकानेर मेंहैडलाइन्स न्यूज: देश दुनिया के प्रमुख समाचार, आधा देश कोहरे की चपेट मेंबिजली का बिल देगा झटका, मूल्य में होगी वृद्धि !पुलिस भी हैरान, लेकिन 13 वारदातों के बाद गिरफ्तारकोहरा, हल्की बारिश, मेघगर्जन के साथ मक्कर सक्रांति को रहेगा ऐसा मौसमऊंट उत्सव में 1000 पतंगें आकाश में उड़ेंगी, पहली बार होगा आयोजन
IMG 20231123 090506 1 चीन में नए वायरस से 170 की मौत, आपातकाल के हालात -WHO Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट। एक बार चीन में वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है। वहां अस्पतालों में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य आपातकाल की स्थिति बन गई है। इस बार ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। सरकारी और वैज्ञानिक एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार, वायरस से अब तक चीन में 170 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 18 देशों में इसके 7,834 मामले दर्ज किए गए हैं।

तेजी से फैलाव को देखते हुए
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस नए संक्रमण को “वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल” करार दिया है। WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने जिनेवा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि यह वायरस तेजी से फैल रहा है, और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि चीन ने पहली बार 31 दिसंबर, 2019 को स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की थी।

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) पहली बार 2001 में खोजा गया था। वायरस मुख्य रूप से सर्दियों के मौसम में फैलता है और खांसी, बुखार, और सांस लेने में कठिनाई जैसे लक्षण उत्पन्न करता है। चीन के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण और रोकथाम प्रशासन ने लैब रिपोर्टिंग प्रक्रिया को तेज कर दिया है और संक्रमित मरीजों की निगरानी शुरू कर दी है। 


Share This News