ताजा खबरे
काव्य गोष्ठ में देंगे सड़क सुरक्षा का संदेशआग की चपेट में आने से बालिका की मौतजम्मू में रहस्यमयी ढंग से 17 की मौत, केंद्र से टीम पहुँचीखास खबर::एक नज़र, जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय हालात में मौतें, केंद्र की टीम राजौरी पहुंची, मृतकों की संख्या 17शादियों के सीजन में बारिश का सितम, मौसम विभाग ने कही ये बातबीकानेर परकोटे में बिजली बन्द रहेगीनिशुल्क जांच शिविर 22 को द्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर परसरहद से समंदर’ बाइक रैली 22 को वाघा बॉर्डर से होगी रवाना, बीकानेर से होकर गुजरेगीसीएमएचओ डॉ पुखराज साद ने किया आकस्मिक निरीक्षण, दिए निर्देशमहाकुंभ मेले में आग पर सीएम योगी ने लिया संज्ञान
IMG 20230723 WA0340 300 से अधिक प्रतिभाओं को विप्र गौरव अवार्ड Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। क्रांतिकारी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक एवम चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर शिक्षा, संस्कार एवं स्वावलंबन के उद्देश्य से विप्र फ़ाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ बीकानेर (शहर) द्वारा महानगर स्तरीय युवा समागम आज श्रीराम सर रोड़ स्थित धरणीधर रंगमंच में आयोजित किया गया। मेधावी 300 से अधिक प्रतिभाओं को विप्र गौरव अवार्ड 2023 से सम्मानित कर विफ़ा द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में चल रही योजनाओं से अवगत करवाया ।समारोह में बीकानेर महानगर के विप्र युवा समागम में सत्र 2022-23 में 80% से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले एवं गत दो सालों में सरकारी सेवा में चयनित विप्र प्रतिभाओं एवं विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 300 से अधिक प्रतिभाओं को विप्र समाज द्वारा सम्मानित किया गया । सान्निध्य राष्ट्रीयस्वयंसेवक संघ के बीकानेर विभाग सरसंघ चालक टेकचंद बरडिया का रहा। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीसीसीआई चेयरमेन सीए सुधीश शर्मा ने कहा कि बीकानेर में आदि शंकराचार्य ई लाइब्रेरी की स्थापना फाउंडेशन करेगा। मुख्य वक्ता विप्र फ़ाउंडेशन प्रदेशाध्यक्ष भँवर, पुरोहित ने विप्र छात्र – छात्राओं के कैरियर काउंसलिंग फाउंडेशन द्वारा करवाने की योजना बताई। 

युवा प्रकोष्ठ संगठन महामंत्री दिनेश ओझा सहित विशिष्ट अतिथियों ने भी विचार साझा किए। कार्यक्रम में स्वागत भाषण युवा अध्यक्ष राजू पारीक एवं धन्यवाद ज्ञापित महामंत्री अरूण कल्ला ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन विनय हर्ष एवं नीतू आचार्य ने किया।कार्यक्रम में आपकी अनुपस्थिति एवं किसी अन्य अव्यवस्था की वजह से वंचित प्रतिभाओ का सम्मान आप तक पहुंचे ऐसी व्यवस्था विफा टीम द्वारा रहेगी ।

कार्यक्रम में विप्र समाज के सक्रिय प्रतिनिधियों सहित मुख्य संगठन,महिला प्रकोष्ठ, वीसीसीआई प्रकोष्ठ, मजदूर प्रकोष्ठ, शैक्षिणिक प्रकोष्ठ सहित तमाम विफा मित्र उपस्थित रहें ।

IMG 20230723 WA0393 300 से अधिक प्रतिभाओं को विप्र गौरव अवार्ड Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News