ताजा खबरे
IMG 20221009 WA0077 विफा का डिजिटल कैम्प, शिविर में वार्ड 71 व 72 को मिला लाभ Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। विप्र फाउंडेशन के सामाजिक समरसता विचार के अन्तर्गत सर्व समाज के डिजिटल बीकानेर अभियान का एक दिवसीय कैम्प रविवार को सुबह 10 बजे से 03 बजे तक पारीक चौक स्थित सत्यनारायण मंदिर बीकानेर में आयोजित किया गया। शिविर शुभारंभ से पूर्व वरिष्ठ ब्राह्मण नेता भंवरलाल शर्मा सरदारशहर के निधन पर दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
विप्र फाउंडेशन प्रदेश महामंत्री संगठन देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता तथा स्वजातीय गतिशीलता की सोच एवं उन्नत समाज – समर्थ राष्ट्र का नारा लेकर डिजिटल बीकानेर अभियान में सर्व समाज के नागरिकों के वंचित रहे आधार कार्ड, जनाधार कार्ड, मूल निवासी, जन्म प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र, ई-श्रम कार्ड, मजदूर डायरी, सामाजिक पेंशन योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, चिरंजीवी योजना, विवाह पंजीयन, बैंक खाता, राशन कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आइडी कार्ड एवं ड्राइविंग लाइसेंस सहित विभिन्न सर्टिफिकेट केम्प लगाकर बनाये जा रहे हैं जिसमें रविवार को 400 से अधिक नागरिकों ने पंजीकरण करवाया। शिविर में सर्वसमाज के नागरिकों में विभिन्न प्रमाणपत्र घर मोहल्ला में केम्प लगने के कारण भारी उत्साह देखने को मिला।
बीकानेर शहर जिलाध्यक्ष नारायण पारीक ने बताया कि बीकानेर डिजिटल अभियान विप्र फाउंडेशन जोन 1 बी राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित के नेतृत्व में लगातार वार्ड अनुसार लगाये जा रहे हैं। यह अभियान बीकानेर शहर के सभी 80 वार्डों में केम्प लगाकर जारी रहेगा। पारीक चौक में वार्ड 71 एवं 72 के आयोज्य शिविर में पार्षदगण सुशील व्यास, प्रफुल्ल हटिला, सुधा आचार्य, पुर्व पार्षद सुनील व्यास, एसबीआई बैंक एजेंसी से गणेश गोपाल आचार्य व गणेश प्रजापत तथा आधार केन्द्र के महावीर सिंह राजपुरोहित ने अपनी सेवाएं प्रदान की। वहीं श्रीछःन्याति ब्राह्मण महासंघ अध्यक्ष भंवरलाल व्यास पारीक तथा कर्मचारी नेता महेश व्यास ने शिविर में किये जा रहे अभूतपूर्व कार्यो के लिए डिजिटल बीकानेर अभियान संयोजक भंवर पुरोहित सहित विप्र फाउंडेशन परिवार की प्रशंसा की। शिविर में युवा प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष गोपाल कृष्ण तिवाड़ी, विफा प्रदेश कार्यालय प्रभारी रमेश चन्द्र उपाध्याय, बीकानेर शहर जिलाध्यक्ष नारायण पारीक, पुर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष कैलाश सारस्वत, मनोज पारीक, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री निशांत गौड़, राजु पारीक, मजदूर प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष रामस्वरूप हर्ष, प्रदेश महामंत्री जगदीश शर्मा, धीरज पारीक, अरविंद व्यास राजा, गिरिराज पारीक, विरेन्द्र राजपुरोहित, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मंजू पारीक, शक्ति पारीक, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष यशोदा पारीक, सरला राजपुरोहित, ऋतु श्रीमाली, उषा पारीक, मधु शर्मा, विकास सेवग, नटवर पारीक, ज्योति प्रकाश श्रीमाली, सामाजिक समरसता प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जगदीश सोलंकी, अशोक चांवरिया, दिनेश चौहान, अरविंद तथा रघुनाथ सिंह शेखावत सहित गणमान्य लोग उपस्थित हुए। शिविर के दौरान गणमान्य अतिथियों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में इंटरनेशनल सिल्वर मेडल जीतने पर हर्षिता कंवर शेखावत को सम्मानित किया गया। शिविर समापन से पुर्व भवन व्यवस्थापक रेखचंद पांडिया, इन्द्रचंद तिवाड़ी तथा भंवरलाल व्यास पारीक का आभार विफा प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित द्वारा व्यक्त किया गया।


Share This News