ताजा खबरे
लेखकीय मन की परिपक्वता को दर्शाते हैं ‘अनहदनाद’ के गीत: डॉ. गुप्त  **कवि चौपालवार्षिकोत्सव में होली उत्सव नृत्य नाटिका व अन्य आयोजनजयनारायण व्यास कॉलोनी में लगाया शिविरबीकानेर में 21वां दीक्षांत समारोह सोमवार 24 फरवरी कोतीन छात्राओं की मौत का मामला, नोखा से बीकानेर तक ग्रामीणों का पैदल मार्चसात दिन में हटानी होंगी दुकानें, बीकानेर विकास प्राधिकरण ने दिया नोटिसपूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी देश की अमूल्य धरोहर – स्वामी सुमेधानंदपदमश्री अली-गनी का अभिनंदनबीकानेर के बड़े हिस्से में बिजली बंद रहेगी, दिनभर बाधितविधायक श्री जेठानंद व्यास ने बीकानेर में आयुष शिक्षा निदेशालय स्थापित करने की रखी मांग
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 53 विप्र फाउंडेशन शहर व देहात की संयुक्त संगठनात्मक बैठक आगामी 17 को Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़, बीकानेर। विप्र फाउंडेशन शहर व देहात की संयुक्त संगठनात्मक बैठक आगामी 17 जनवरी 2021 रविवार दोपहर 1:15 बजे श्रीराम सर रोड़ स्थित धरणीधर रंगमंच में है विफा युवा प्रकोष्ठ प्रदेश संगठन महामंत्री दिनेश ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बैठक में शहर व जिला देहात, युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ व वीसीसीआई और सभी तहसीलो की कार्यकारिणी, प्रदेश कार्यकारिणी में बीकानेर जिले से संबंधित सभी इकाइयों के वर्तमान पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ को अपेक्षित किया गया है – जिसमे विप्र शिक्षा निधि,लर्न एंड अर्न,सारथी कैरियर काउंसलिंग,बाबू मोशाय,संस्कारोदय प्रशिक्षण शिविर,आरोग्य सारथी,प्रतिभा सम्मान समारोह,महिला शक्ति केंद्र,सम्पर्क योजना,स्वच्छता अभियान सहित वीसीसीआई जैसे महत्वपूर्ण समाज कल्याण हेतु परिचर्चा का आयोजन किया गया है। मुख्य संगठन प्रदेश संगठन महामंत्री देवेंद्र सारस्वत ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में विफा द्वारा सम्पन्न कार्यो की समीक्षा के साथ ही संगठन की आगामी कार्ययोजना तय की जाएगी – बीकानेर में “विप्र बुक बैंक” विफा कल्याणकारी योजना हेतु अभ्यास वर्ग,भगवान परशुराम जन्मोत्सव,विफा परिवार की स्मारिका,EWS प्रमाण पत्र बनाने हेतु जिला स्तर पर कैम्प सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर कार्ययोजना बनाने हेतु चर्चा कर आगामी दो वर्षों में सम्पन्न होने वाले कार्यक्रमो की रूपरेखा तैयार होगी।

शहर अध्यक्ष राजकुमार व्यास व देहात अध्यक्ष शिवरतन शर्मा के नेतृत्व में विफा के रमेश जाजड़ा,नंदकिशोर गालरिया, राजकुमार जोशी,युवा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश सारस्वत मुक़सा,प्रदेश सचिव अरुण कल्ला,महामंत्री जितेंद्र भादाणी, गौरव स्वामी,विजय ओझा, प्रदेश महामंत्री आशा पारीक,मीना आचार्य,अनुराधा आचार्य आदि ने बैठक को अंतिम रूप दिया।


Share This News