ताजा खबरे
IMG 20211009 WA0150 विप्र फाउंडेशन बीकानेर शहर की बैठक में लिए अनेक निर्णय Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, राजस्थान। विप्र फाउंडेशन,बीकानेर शहर के मुख्य संगठन की आवश्यक बैठक जॉन 1 बी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष भवर पुरोहित की अध्यक्षता में सम्मपन हुई । जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने अब तक विफा बीकानेर द्वारा किये गये कार्यो से अवगत करवाया साथ ही मुख्य संगठन में बदलाव के साथ कुछ नये पदाधिकारियों की नियुक्ति का प्रस्ताव रखा,साथ ही कुछ भावी कार्यक्रमो को लेकर भी चर्चा की गई । बैठक की अध्यक्षता करते हुवे प्रदेश अध्यक्ष भवर पुरोहित ने जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास की देखरेख में संगठन महामंत्री नारायण पारीक,महामंत्री भवानी शंकर जाजड़ा की समिति बनाकर नये पदाधिकारियों का सलेक्शन,आगामी कार्य योजना तैयार करके आगामी बैठक में रखने हेतु कहा । आज की बैठक में प्रदेश कोषाध्यक्ष धनसुख तावनिया,प्रदेश कार्यालय मंत्री रमेश उपाध्याय, राजेन्द्र शर्मा,,जिला सचिव श्रीमती राजू देवी व्यास,कोषाध्यक्ष गोरधन आचार्य,उपाध्यक्ष जी एस सारस्वत,छोटूलाल चुरा,ने अपने अपने सुझाव रखे । इस अवसर पर विफा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुनीता पारीक भी मौजूद रही । जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने कहा कि कल रविवार को शाम 5 बजे बेसिक पी जी महाविद्यालय में विफा युवा कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह
होगा । विफा महिला मोर्चा की बैठक भी शीघ्र आहूत की जाएगी ।


Share This News