ताजा खबरे
IMG 20210917 WA0036 1024x768 1 मुख्य सचिव से मिला विप्र समाज Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव, निरंजन आर्य के बीकानेर दौरे के दौरान जनसुनवाई कार्यक्रम (सर्किट हाऊस) में विप्र फाउंडेशन बीकानेर द्वारा ईडब्ल्यूएस व मूलनिवास प्रमाण पत्र की प्रक्रिया में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर विफा प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित व वरिष्ठ अधिवक्ता सुखदेव व्यास के नेतृत्व में ज्ञापन देते हुए कहा कि ईडब्ल्यूएस के लिए महिला के पिता की आय व अन्य ब्यौरा मांगा जाता है जो न्यायसंगत नही है और ईडब्ल्यूएस प्रणाम पत्र हर साल रिन्यू करवाने की बजाय उसकी अवधि एक वर्ष से बढ़ाकर तीन वर्ष की जाए व मूलनिवासी प्रणाम पत्र हेतु आवश्यक कागजात की विसंगतियों को भी दूर की जाएं ।इस दौरान राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मांग पत्र को गम्भीरता से लेते हुए आश्वस्त किया कि उपरोक्त मांगो को लेकर अतिशीघ्रता से संशोधन कर इस प्रकिया को सरल करने की बात कही। विप्र फाउंडेशन ने गक्त दिनोंमें 5800 से अधिक सर्वजातीय छात्र – छात्राओं के ईडब्ल्यूएस व मूल निवासी प्रणाम पत्र हेतु लम्बी कानूनी लड़ाई लड़कर एक सार्थक प्रयास किया गया था जो अनवतर जारी है ।

इस मौके पर नगर निगम पार्षद सुधा आचार्य,पार्षद पुनीत शर्मा,जिला महामंत्री भवानी शंकर जाजड़ा,युवा अध्यक्ष विजय पाईवाल, युवा महामंत्री हेमन्त शर्मा,अरविंद व्यास,प्रदेश कार्यलय प्रभारी रमेशचंद्र उपाध्याय,सुभाष पुरोहित, गोर्वधन आचार्य,छोटूलाल चुरा,महिला अध्यक्ष सुनीता पारीक,सीमा पारीक,सरला राजपुरोहित,युवा प्रदेश महामंत्री दिनेश ओझा सहित सभी प्रमुख सक्रिय विप्र बन्धु उपस्थित थे ।


Share This News