ताजा खबरे
IMG 20200831 WA0145 विप्र फाउंडेशन की मासिक बैठक सम्पन्न Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। विप्र फाउंडेशन बीकानेर की बैठक आज प्रदेश अध्यक्ष भँवर पुरोहित की अध्यक्षता में बोथरा कॉम्प्लेक्स स्थित प्रदेश कार्यलय में सम्पन्न हुई। विफा जिलाअध्यक्ष राजकुमार व्यास ने कहा कि बैठक में संगठन द्वारा किए गए कार्यो की समीक्षा कर आगामी रणनीति के साथ कार्ययोजना तय की गई है व कोरोना के तहत विप्र केयर योजना व काढ़ा वितरण सहित अन्य कार्यक्रम तय किए गए । बैठक के दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्व.श्री दिनकर गोस्वामी व स्व.पंकज आचार्य,स्व.एडवोकेट उदयपाल सारस्वत को श्रदांजली देते हुए दो मिनट का मौन रखा और संगठन के माध्यम से उनके द्वारा किए गए कार्यो की सराहना की गई । प्रदेश संगठन महामंत्री देवेंद्र सारस्वत ने बैठक के दौरान संगठन द्वारा किए गए कार्यो की समीक्षा करते हुए आगामी कार्ययोजना पर पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री आशा पारीक, जिलाध्यक्ष संतोष पारीक, रमेशचन्द्र उपाध्याय घनश्याम ओझा महामंत्री नारायण पारीक, मीना आचार्य ,सीमा पारीक मनोज पारीक सरला राजपुरोहित सुभाष पुरोहित मधु शर्मा अर्जुन पारीक हेमन्त शर्मा अभिषेक आचार्य गोर्वधन आचार्य युवा प्रदेश महामंत्री दिनेश ओझा सहित मुख्य संगठन महिला मोर्चा युवा प्रकोष्ठ के प्रमुख कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे ।


Share This News