ताजा खबरे
IMG 20230216 WA0112 दादा-पोता दौड़ में बचेन्द्री पाल ने दिया फिटनेस का संदेश Bikaner Local News Portal खेल
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में मगन बिस्सा मेमोरियल ट्रस्ट, बीकानेर और एनएएफ चेप्टर द्वारा जयनारायण व्यास नगर सेक्टर 4 विकास समिति के सहयोग से बीकानेर में पहली बार नवाचार करते हुए दादा-पोता मैराथन का आयोजन वृंदावन पार्क में किया गया । पर्वतारोही मगन बिस्सा की तीसरी पुण्यतिथि पर आयोजित इस मैराथन की मुख्य अतिथि देश की प्रथम एवरेस्ट विजयिनी सुश्री बचेंद्री पाल थी । दादा-पोता, दादी-पोती, नाना-दोहिता व नानी-दोहिती की दौड़ में धावकों का उत्साहवर्द्धन करने के लिये फिट 50$ ट्रांस हिमालयन टीम की सदस्य उड़िसा की चेतना साहू, महाराष्ट्र की विमला नेगी देओस्कर, अहमदाबाद से गंगोत्री, छत्तीसगढ़ से सविता धपवाल, लखनऊ से मेजर कृष्णा दुबे, झारखंड से पायो मुर्मु, जमशेदपुर से एल अन्नपूर्णा और बीकानेर की डा. सुषमा बिस्सा मंचस्थ थी । एडवेंचर फाउन्उेशन के सचिव आर के शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया तथा महिला प्रतिनिधियों ने माल्यार्पण किया । डा. सुषमा बिस्सा ने पांच माह ट्रांस हिमालयन एक्सपीडिशन के बारे में बताया तथा अनुभव शेयर किये । सुश्री बचेन्द्री पाल ने अपने सम्बोधन में उपस्थित मातृशक्ति से अपील की कि बच्चों को विशेषकर बालिकाओं को प्रोत्साहित करें तथा साहसी खेलों में भाग लेने के लिये प्रेरित करें । उन्होंने दादा-पोता मैराथन के आयोजन पर भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कि फिटनेस का संदेश देने के लिये इस प्रकार के आयोजन प्रभावी होते है तथा फन के साथ स्वास्थ्य के लिये जागरूकता भी पैदा करते है । सुश्री बचेन्द्री पाल के साथ उपस्थितों ने फोटो खिंचवाने के प्रति रूचि दिखाई व पूरी टीम के साथ महिलाओं, युवतियों व बच्चों ने खूब फोटो खिंचवाई । दादा-पोता मैराथन में 28 पुरूष वर्ग के संभागियों और महिला वर्ग में 36 धावकों ने भाग लिया । महिला वर्ग में डा. सुधा-विआन, कविता यादव-आदित्य, गंगा भाटिया-पीहू खत्री, डा. सुषमा बिस्सा-आरोही बिस्सा {मगन बिस्सा की पौत्री}, सावित्री-मोहित ओझा, महालक्ष्मी-यथार्थ व पुरूष वर्ग ने संपत भाटी-प्रेम, भंवर लाल-यशिका, उदय खन्ना-कन्हैया लाल, सुरेश कुमार-यथार्थ, मुहर सिंह-दिव्यांश, दर्शनलाल-युवम को बचेन्द्रीपाल, डा. सुषमा बिस्सा व अनिता अग्रवाल ने पुरस्कृत किया गया । बालक समर्थ को अच्छे प्रदर्शन के लिये पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम में पार्षद संजय गुप्ता, अनिल शुक्ला, अभय पारीक, नीलम शेखावत, करूणा गुप्ता, सीमा सिंह, आदर्श गुप्ता, नीलम पारीक, संजय पारीक, उमा मदान, सुधीर केवलिया, मधुरिमा सिंह, सुरूचि पारीक, अंजू चौहान, सरस्वती शर्मा, बिहारी लाल शर्मा, अशोक कुवेरा, मनोज शर्मा, राजेश, नरेश अग्रवाल, श्याम तिवारी, मालेश जैन, पूनम जैन, एम एल जांगीड़, रोहिताश्व बिस्सा, सुहानी शर्मा, रजनी कालरा, अनामिका, ओजस्वी बिस्सा, विमला व्यास, गोविन्द शर्मा सहित सैकड़ों महिला-पुरूष उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन आर के शर्मा व अभय पारीक ने किया । आभार पार्षद संजय गुप्ता ने ज्ञापित किया । पुरस्कार अग्रवाल मार्ट द्वारा प्रदान किये गये ।


Share This News