Tp न्यूज़।राजस्थान विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रतिनिधिमंडल ने आयुक्त कॉलेज शिक्षा श्री संदेश नायक के साथ महाविद्यालय शिक्षा और शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर विस्तृत भेंट की । इस संबंध में जानकारी देते हुए रुक्टा (राष्ट्रीय) के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह शेखावत ने बताया कि महाविद्यालय शिक्षकों की मांगों पर एक-एक कर विस्तृत चर्चा हुई।संगठन की ओर से रखी गई समस्याओं में 1 अप्रैल 2018 के बाद प्राचार्यों की डीपीसी चयन समिति की बैठक संपन्न करने, यूजीसी रेगुलेशन 2018 को शिक्षकों के हित में शीघ्र लागू करने, रिफ्रेशर व ओरियंटेशन कोर्स में छूट की अवधि 31 दिसंबर 2018 तक बढ़ाने, 1 फरवरी 2018 तक एवं उसके बाद करियर एडवांसमेंट योजना हेतु पात्र शिक्षकों की स्क्रीनिंग समिति की बैठक शीघ्र आयोजित करने, स्वेच्छया ग्रामीण सेवा के शिक्षकों को 31 दिसंबर 2008 के बाद बकाया करियर एडवांसमेंट योजना का लाभ देने जैसे विषय शामिल थे। रुक्टा (राष्ट्रीय) के प्रतिनिधिमंडल ने इस वर्ष खोले गए नए महाविद्यालयों में समुचित संख्या में शैक्षणिक व अशैक्षणिक पदों का सृजन करने, पुस्तकालयाध्यक्षों व शारीरिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति करने, संविदा शिक्षकों एवं निजी महाविद्यालयों की समस्या को प्राथमिकता से हल करने आदि प्रमुख समस्याओं पर भी आयुक्त संदेश नायक से विस्तार से चर्चा की।
रुक्टा (राष्ट्रीय) के प्रदेश महामंत्री डॉ नारायण लाल गुप्ता ने बताया कि राज्य के कॉलेज शिक्षा आयुक्त श्री संदेश नायक ने सभी समस्याओं को एक-एक कर समझा तथा सरकार द्वारा उन पर की जा रही कार्यवाही की जानकारी देते हुए संगठन द्वारा उनकी जानकारी में लाए गए तथ्यों पर शीघ्र सकारात्मक कदम उठाते हुए समाधान का विश्वास दिलाया। रुक्टा (राष्ट्रीय) की तरफ से आयुक्त कॉलेज शिक्षा को संगठन द्वारा प्रकाशित साहित्य भी भेंट किया गया।(डॉ नारायण लाल गुप्ता)