ताजा खबरे
IMG 20201124 WA0024 पल्स आॅक्सीमीटर का प्रयोग कर होगा घर-घर सर्वे।... बीकानेर की अनेक खबरें Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। कोविड संक्रमण की गंभीरता से हाई रिस्क और वरिष्ठ नागरिकों को बचाने के लिए घर-घर सर्वे किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बी एल मीना ने बताया कि कोविड और मौसमी बीमारियों से हाई रिस्क लोगों को बचाने के लिए पल्स आॅक्सीमीटर का प्रयोग करते हुए घर-घर सर्वे करवाया जाएगा।
डाॅ मीना ने बताया कि इस सर्वे के दौरान अधिक खतरे वाले व्यक्तियों और वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य पर विशेष फोकस रहेगा। मेडिकल विभाग की टीमों को घर-घर जाकर पल्स आॅक्सीमीटर का प्रयोग करते हुए ऐसे लोगों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं। डाॅ मीना ने बताया कि सर्वे के दौरान  मलेरिया, डेंगू जैसी मौसमी बीमारियों की रोकथाम के सम्बंध में भी  सर्वे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पल्स आॅक्सीमीटर का प्रयोग कर ऐसे लोगों में आॅक्सीजन स्तर की जांच की जाएगी और उन्हें आवश्यकतानुसार दवा या रैफर किया जाएगा।


महिला हिंसा रोकथाम पखवाड़े का शुभारंभ बुधवार को
जिला कलक्टर नमित मेहता बुधवार को कलेक्ट्रेट में 12.30 बजे महिला हिंसा रोकथाम पखवाडे़ का शुभारंभ करेंगे। स्काउट गाइड, विशाखा और आईसीडीसी के संयुक्त तत्वावधान में इस पखवाड़े का शुभारंभ किया जाएगा।


डाॅ राठौड़ ने कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर लिया जायजा
सफाई व्यवस्था में सुधार के दिए निर्देश
कोविड अस्पताल में साफ-सफाई, उपचार आदि व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज प्राचार्य डाॅ एस एस राठौड ने मंगलवार को कोविड अस्पताल, वार रूम, हेल्प डेस्क, भू-तल निरीक्षण किया।  इस दौरान प्रथम व द्वितीय आईसीयू में तथा सीढ़िया पर समुचित सफाई नहीं मिलने पर प्राचार्य ने सफाई कार्य को दैनिक रूप से सही करने के निर्देश दिए।
डाॅ राठौड़ ने बताया कि सीढ़ियों पर भी गंदगी और अव्यवस्था पाई गई इसके बाद सुपरवाइजर को बुलाकर समयबद्ध रूप से सफाई करवाने के निर्देश दिए गए। डाॅ राठौड़ ने बताया कि चैथे फ्लोर पर कुछ सामान बिखरा पाया गया जिसे सम्बंधित परिवार को सुपुर्द करने या निस्तारण के निदेश दिए गए। इस दौरान पीबीएम अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ गौरीशंकर जोशी, प्रभारी अधिकारी डाॅ जितेन्द्र आचार्य, डाॅ पी डी तंवर, सह आचार्य डाॅ प्रसून सोनी व वार रूम आॅन ड्यूटी हर्षिता पाण्डे उपस्थित रहे।
—–
विवाह आयोजन पर निगरानी के लिए थानावार दो आरएएस अधिकारियों को जिम्मेदारी  
जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने विवाह सम्बंध आयोजन में आमंत्रित मेहमानों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए जिला मुख्यालय के नगरीय क्षेत्र में कोरोना एडवाइजरी की अनुपालना  व प्रभावी नियंत्रण के लिए राजस्थान प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों की नियुक्त की गई है। जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता द्वारा जारी आदेशानुसार एचसीएम के अतिरिक्त निदेशक गोपालराम बिरदा को पुलिस थाना कोटगेट, सिटी कोतवाली, नया शहर व गंगाशहर के लिए नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार नगर विकास न्यास सचिव मेघराज सिंह मीना को पुलिस थाना सदर, जे एन वी व बीछवाल में प्रभावी नियंत्रण के लिए जिम्मेदारी दी गई है।
आदेशानुसार आवश्यकता महसूस होने पर विवाह समारोह की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी और प्रावधानों का उल्लंघन पाए जाने पर आयोजनकर्ता के विरूद्ध राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के अन्तर्गत कार्यवाही के लिए जुर्माना वसूल करवाने और सम्बंधित उपखंड मजिस्ट्रेट बीकानेर ( इंसीडेंट कमाण्डर) को आगे की कार्यवाही की सूचना देंगे।


उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के आॅन लाईन आवेदन 30 नवम्बर तक
 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता द्वारा अनुसूचित जाति, अनु.जनजाति, विशेष समूह योजना (पूर्व में विशेष पिछडा वर्ग), अन्य पिछडा वर्ग, आर्थिक पिछडा वर्ग, विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु, मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं में राज्य की राजकीय व निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर की राजकीय, राष्ट्रीय स्तर एवं मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित व अध्ययनरत शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों द्वारा पेपरलेस आॅनलाईन आवेदन पत्र के लिए 30 नवम्बर तक आवेदन किए जा सकते हैं।
उपनिदेशक एल.डी. पंवार ने बताया कि विद्यार्थीयों द्वारा वेबसाईट ूूूण्ेरउेदमूण्तंरंेजींदण्हवअण्पदध्ैबीवसंतेीपच के माध्यम से आॅनलाईन आवेदन किए जा सकते हैं। विद्यार्थियों को एसएसओ पोर्टल के माध्यम से विभागीय छात्रवृति योजनाओं हेतु नवीन ेबीवसंतेीपच के माध्यम से आॅनलाईन आवेदन करना होगा। उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2020-21 के लिए आॅन लाईन आवेदन के संबंध में विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईट पर प्राप्त की जा सकती है।
——
वस्त्र चित्रकला उद्यमी  प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
आरसेटी द्वारा गांव जसरासर में संचालित वस्त्र चित्र कला उद्यमी के कार्यक्रम का मंगलवार को समापन हुआ । यह कार्यक्रम राजीविका बीकानेर के द्वारा उन्नति परियोजना के अंतर्गत संचालित किया जा रहा था इस कार्यक्रम के समापन के अवसर पर संस्थान के कार्यक्रम समन्वयक  कपिल कुमार एवं जिला अग्रणी बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर डी डी एम नाबार्ड रमेश ताम्बिया ने विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं के साथ-साथ समूह से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिलाओं को मुद्रा योजना के अंतर्गत ऋण सुविधा प्राप्त करके अपना रोजगार स्थापित करना चाहिए।
राजीविका जागृति सर्वांगीण विकास समिति की अध्यक्ष खुशी देवी ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं पर दोहरी जिम्मेवारी रहती है ऐसे अवसर में महिलाओं को अपना खुद का रोजगार स्थापित करके सशक्त बंद करके समाज में एक ऊंचे आया में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।  हमें रोजगार के लिए विभिन्न प्रकार के अपने सकारात्मक प्रयास करने चाहिए ताकि हम अपने कार्य कार्य को उचित समय में योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण कर सक।ें  कार्यक्रम का मूल्यांकन नेशनल अकैडमी ऑफ रूडसेटी के सुशील शर्मा एवं  धनेश्वरी प्रजापति  ने किया। संस्था के द्वारा समस्त प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का सना मिर्जा द्वारा किया गया। संस्थान के अनुदेशक कपिल पुरोहित द्वारा  समस्त आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।


Share This News