ताजा खबरे
मौसम : राजस्थान में यह जिला ठिठुराडूंगर कॉलेज : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ली शपथखास खबर : एक नज़र Headlinesबीकानेर के इस स्पा सेन्टर में कार्रवाई, युवती व युवकों को दबोचाडॉ करणी सिंह स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा करेंगे ध्वजारोहणबीकानेर व्यापार उद्योग मंडल में आया रोचक मोड़ : राठी के समर्थन में आए पुरोहितबीकानेर टेक्स कन्स्लटेंट्स पदाधिकारियों ने देखी आर्ट गैलेरी ** संयुक्त आयुक्त से इन्होंने की वार्ताएमएम राजकीय सीनियर सैकंडरी इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुआ वार्षिक समारोह रिदमराजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीरामसर में वार्षिक उत्सव मनायापीबीएम अस्पताल में नवनिर्मित सर्जिकल ऑनकॉलोजी विंग का लोकार्पण 26 को
IMG 20240815 WA0306 स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में मंत्री सुमित गोदारा ने किया ध्वजारोहण, अन्य स्थानों पर समारोह Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह गुरुवार को डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में पूर्ण उत्साह, उमंग और देशभक्ति की भावना के साथ आयोजित हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा थे। श्री गोदारा ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। मार्च पास्ट में प्लाटून ने कदम से कदम मिलाकर एकता और अनुशासन का संदेश दिया। इसमें आरएसी की तीसरी व दसवीं बटालियन, राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, राजस्थान अरबन होमगार्डस, एनसीसी की सात राज.बटालियन, महारानी सुदर्शना कन्या महाविद्यालय स्कॉउट, गाइड, हिंदुस्तान स्काउट, राजस्थान स्टेट भारत स्काउट, बीबीएस तथा सोफिया स्कूल के कैडेट्स सहित कुल 14 टुकड़ियां शामिल हुई। परेड का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक आलोक सिंह ने किया। इस दौरान आरएसी तथा राजस्थान पुलिस के बैण्ड ने सुमधुर स्वर लहरियां बिखेरी।
राज्यपाल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ. दुलीचंद मीना ने किया।


मुख्य अतिथि गोदारा ने कहा कि हम दुनिया के सबसे बड़े और मजबूत लोकतांत्रिक देश के नागरिक हैं। हमें इस पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज दुनिया, भारत की शक्ति का लोहा मानने लगी है। देश तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था बना है। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने हरियालो राजस्थान के संकल्प के साथ प्रदेश को हरा-भरा बनाने का अभूतपूर्व संकल्प लिया है। उन्होंने बीकानेर में हो रहे विकास कार्यों के बारे में बताया और कहा कि पांच वर्षों में अनेक ऐतिहासिक कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बीकानेर, सिरेमिक जोन व सोलर हब के रूप में जाना जाएगा।

गोदारा ने स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्री झवरलाल हर्ष की धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी देवी का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।
मुख्य समारोह के दौरान घोष वादन में आदर्श विद्या मंदिर नोखा के 120 विद्यार्थियों, व्यायाम प्रदर्शन में बारह विद्यालयों के 450 विद्यार्थियों, योगा प्रदर्शन में आठ विद्यालयों के 300 विद्यार्थियों, भारतीयम में दस विद्यालयों की 400 छात्राओं, सेवा आश्रम के 28 विशेष बच्चों की प्रस्तुति, सामूहिक गीत एवं नृत्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महर्षि दयानंद मार्ग की 173 छात्राओं ने हिस्सा लिया।


इस अवसर पर संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी, पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, श्री विजय आचार्य, श्री चंद्र मोहन जोशी, श्री श्याम सुंदर चौधरी, पार्षद श्रीमती सुधा आचार्य, श्री जितेंद्र सिंह राजवी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी,जनप्रतिनिधि, सरकारी कार्मिक और आमजन मौजूद रहे।


उत्कृष्ट कार्य व सेवाओं के लिए किया गया सम्मान
इस अवसर पर खेल-कूद, राजकीय सेवाओं और विभिन्न सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व उत्कृष्ट कार्य करने वाले 75 नागरिकों, विद्यार्थियों, सरकारी कार्मिकों और खिलाड़ियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। आरएसी की दसवीं बटालियन को सर्वश्रेष्ठ संचालन के लिए चल वैजयंती प्रदान की गईकार्यक्रम का संचालनसंजय पुरोहितमंदाकिनी जोशी, ज्योति प्रकाश रंगा और रूबी ने किया।


संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी ने संभागीय आयुक्त कार्यालय, आवास तथा सिंचित क्षेत्र विकास विभाग के आयुक्त कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस दौरान महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश मौजूद रहे।
जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने जिला कलेक्टर कार्यालय, आवास तथा नगर विकास न्यास में झंडारोहण किया। इस दौरान जिला कलेक्टर कार्यालय के कार्मिक मौजूद रहे। एसपी मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी ने ध्वजारोहण किया। जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य ने सूचना केंद्र में ध्वजारोहण किया। इस दौरान अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी विक्रम सिंह, सहायक प्रशासनिक अधिकारी बृजेंद्र सिंह, वरिष्ठ सहायक प्रियांशु आचार्य, परम नाथ सिद्ध सहित जनसंपर्क कार्यालय के विभिन्न कार्मिक मौजूद रहे।

रौनक रॉयल एनफील्ड में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण एवं राइड का आयोजन
बीकानेर गंगाशहर में स्थित रौनक रॉयल एनफील्ड शो रूम में आज ध्वजारोहण के बाद शो रूम से देशनोक राइड निकाली गई। शो रूम प्रबंधक पंकज पारीक ने जानकारी देते हुए बताया की ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शो रूम के वरिष्ठ लेखापाल और वीर रस के कवि श्री सुरेन सत्य जोशी थे , लगभग सौ राइडर्स की टीम के साथ शो रूम से राइड देशनोक के लिए रवाना हुई जो की रास्ते में सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रही अंत में शो रूम के सेल्स मैनेजर श्री राजेंद्र पंवार ने सभी आगंतुको का आभार व्यक्त किया और सभी को ऐसे ही संगठित रहने की शुभकामनाएं दी।

IMG 20240815 WA0291 स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में मंत्री सुमित गोदारा ने किया ध्वजारोहण, अन्य स्थानों पर समारोह Bikaner Local News Portal राजस्थान

एलिक्सीयर इंटरनेशनल स्कूल डागा चौक में स्वतंत्रता दिवस बड़ी जोश और होश के साथ मनाया गाया। मुख्य अतिथी श्री डॉ. एल. के. कपिल, योगा सेंटर पी.बी.एम, बीकानेर और कार्यक्रम के प्रमुख वक़्त श्री। कार्यक्रम के प्रधानाध्यापिका श्रीमती विजयलक्ष्मी थी
सर्वप्रथम स्कूल प्रबंधक श्री शिव कुमार बिस्सा , शाला संचालक श्रीं ओम पारीक , शाला डायरेक्टर श्री शैलेश तिवाड़ी ने आगन्तुकों का सम्पूर्ण शाला स्टाफ के साथ स्वागत व अभिनन्दन किया कार्यक्रम में सुबह 8:00 बजे ध्वजा रोहण के बाद दीप प्रज्वलित कर माँ भारती का वंदन , गणेश वंदन के साथ सभा बंधा जो लगातार 2 घंटे अनवरत चलता रहा । nur., LKG, UKG से लेकर सभी वर्ग के बच्चो ने कार्यक्रम में भाग लिया।

IMG 20240815 WA0431 स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में मंत्री सुमित गोदारा ने किया ध्वजारोहण, अन्य स्थानों पर समारोह Bikaner Local News Portal राजस्थान


मरुधरा योग एवम पर्यावरण केन्द्र पर स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया इस अवसर पर झंडारोहण श्री चंद्रप्रकाश, श्री चंदनमल, श्री धनजी श्री रामलाल ने किया  कार्यक्रम मे नंदराम जी यादव,।सचिन भाटिया, मनोज खेशवानी, रमेश छिपा नरेश चावला नितिन धनुका, भवानी जी सोनी राधेश्याम जी सोनी मेहबूब ,विनोद मोदी देव शत्रुघ्न शिवजी भाटी पवनजी पारीक इंदुजी सारिकाशालिनी सोमू खुशुबू व गणमान्य लोग मौजूद थे।


Share This News