Thar पोस्ट न्यूज। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही देश विदेश में आयोजन हो रहे है। बीकानेर के रानी बाजार मोहल्ला विकास समिति ने की पुष्प वर्षा और सुंदरकांड का पाठ हुआ। अयोध्या में राम लला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रानी बाजार मोहल्ला विकास समिति द्वारा मोहन पिरोल में आज महिला प्रकोष्ठ द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया व प्रसाद वितरण किया गया । मोहल्ले की नीलम चौहान उषा जैन ज्योति शर्मा युक्त खत्री सहित सभी महिला वर्ग द्वारा सहयोग किया गया ।समिति के सचिव आरके शर्मा ने बताया कि समस्त मोहल्ले वासियों की ओर से राम लक्ष्मण दशहरा कमेटी द्वारा निकाली गई झांकी पर पुष्प वर्षा की गई । इस अवसर पर पृथ्वी सिंह राठौर, देवेंद्र शर्मा, दिनेश माथुर, नितिन वत्सस, तेजल भाटिया, ललिता माथुर, चंपा शर्मा, मुकेश माथुर, दीपक खत्री, जुगल खत्री नितिन माथुर सहित बच्चे व अन्य मोहल्लेवासी उपस्थित थे । विधायक सिद्धि कुमारी ने हनुमान हत्था, पवनपुरी स्थित हनुमान व राम मंदिर में पूजा अर्चना की। भैरव गिरी मठ के अंदर भी भव्य पूजन के साथ भंडारा किया गया। अयोध्या में रामलला के विराजित के समय पर अयोध्या में पूजन के साथ बीकानेर में श्रद्धा का सैलाब उमड़ता नजर आ रहा था। जस्सूसर गेट क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह छाया रहा। जय श्री राम के जयकारों के साथ अनेक टोलियां ने जस्सूसर क्षेत्र की गलियों में जगह जगह रंगोलियां सजाई बनाई गई। रंगोली बनाने में वर्षा चौधरी शिवानी सारस्वत हिमानी सारस्वत निशा स्वामी जीविका रामावत द्वारा रंगोली बनाई। शहर में हर ओर जय सियाराम के जयकारे गूंजे। शीतला माता जी मन्दिर को रंगीन रोशनी से सजाया गया ओर जस्सूसर गेट पारीक मोहल्ला पर सजावट की गई 12.29 पर मोहल्ला वासियों द्वारा शीतला माता जी मन्दिर में सामूहिक महाआरती एवँ हनुमान चालीसा के पाठ किये गए आरती के बाद भोग लगाया गया।मोहल्ल्ला वासी ने कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाई एवँ पूजा पाठ किये।
इस अवसर पर शंकरलाल तिवाडी, धनराज तिवाड़ी, भवर लाल व्यास, राकेश शर्मा दिनैश तिवाड़ी केलाश तिवाड़ी कृष्ण कांत तिवाड़ी शरद वर्मा केलाश चांडक विजय पारीक अशोक पारीक मनोज पारीक आनन्द तिवाड़ी प्रदीप शर्मा अशोक शर्मा राजेश पारीक नरेन्द्र जोशी भीमा तिवाड़ी राजू पांडिया अमित व्यास शारदा पारीक शकुंतला जोशी रिंकु तिवाड़ी माया पारीक ममता पारीक पूजा पारीक स्वेता शर्मा नन्दनी सीमा एवँ अन्य समस्त मोहल्ल्ला वासी मौजूद रहे।
निराले बाबा के सानिध्य माता श्री पद्मावती देवी अनुष्ठान सम्पन्न हुआ
राष्ट्रसंत, डाक्टर आचार्य प्रवर श्री दिव्यानंद सूरीश्वर महाराज साहब ( निराले बाबा ) के पावन सानिध्य अयोध्या भगवान श्री राम मंदिर प्राण
प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में चल रहे त्रिदिवसीय माता श्री पद्मावती देवी का अनुष्ठान सम्पन्न हुआ
इस अवसर पर बीकानेर के विधायक श्री जेठा राम व्यास विशेष रूप से मुख्य अतिथि के रूप में पधारे
विधायक जी विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि हमारी बीकानेर की धरती छोटी काशी के रूप में पहचान बना रखी है जो कि आज लव जिहाद नशे के रूप में फंस चुकी है इससे मुक्त करने के लिए हम सबको प्रयास करना पड़ेगा । प्रतिदिन एक इंसान को नशा मुक्त करने का संकल्प लेकर आगे बढ़ना पड़ेगा। तो निश्चित हम सफल हो जायेंगे।
निराले बाबा ने कहा कि पद्मवती देवी इस कलयुग में रिद्धी सिद्धी समृद्धी की दात्री है ये अनुष्ठान अयोध्या भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रखा गया है जिसकी पूर्णा हुति आज के दिन सम्पन्न हुआ है
राष्ट्रसंत, डाक्टर आचार्य प्रवर दिव्यानंद सूरीश्वर महाराज साहब ( निराले बाबा ) के द्वारा लिखित”” समय चिन्तन का “” नामक पुस्तक का विमोचन विधायक श्री जेठा राम व्यास ने किया।
मुख्य अतिथि श्री जेठा राम व्यास का सम्मान अभिनंदन निराले बाबा ने किया।
इस दौरान दीपक गहलोत,, जयचंद लाल बोथरा,विजय राज बोथरा, सुरेन्द्र चौपड़ा, विशाल नाहटा, डाक्टर अजय वर्मा आशु सैन, हरी किशन गहलोत, ,तरूण रामपुरिया, प्रवीण बोथरा, सतु सेवग, विपन सिरोहिया, राम कुमार महात्मा, प्रीति रामपुरिया, तारा देवी बोथरा, शांति देवी सिरोहिया, स्वाती महात्मा, पुष्प देवी जैन अनेक गुरू भक्त उपस्थित थे।
इससे पूर्व भक्तामर स्तोत्र पाठ का परायण भीनासर में स्थित राम चन्द्र विपन सिरोहिया के निवास स्थान हुआ ।
महापौर ले रही विशेषज्ञों से सलाह,जल्द बनेगा राम शरद कोठारी बंधु स्मृति उद्यान
22 जनवरी को अयोध्या में हुई श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नगर निगम में फिर से बीकानेर के शहीद कारसेवक कोठारी बंधु की स्मृति में बनने वाले “राम शरद कोठारी स्मृति उद्यान” की कार्यवाही फिर से गति पकड़ने लगी है। पूर्व में साधारण सभा की बैठक में महापौर सुशीला कंवर ने शिववैली स्थित डंपिंग यार्ड को खाली कर उसी स्थान पर 12 बीघा में टाउन लेवल पार्क को कोठारी बंधुओं की स्मृति में घोषित किया था। जिसका शिलान्यास भी केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल,स्थानीय विधायकों की उपस्थिति में किया जा चुका है।
बहरहाल एक बार फिर इस उद्यान को लेकर नगर निगम में कार्यवाहियों ने गति पकड़ ली है। महापौर सुशीला कंवर कारसेवकों को समर्पित इस उद्यान को अपने कार्यकाल में पूर्ण करने का संकल्प ले चुकी है। एक तरफ जहां डंपिंग यार्ड खाली होना शुरू हो गया है दूसरी ओर महापौर ने इस उद्यान को मूर्त रूप देने के लिए विभिन्न आर्किटेक्ट एवं विशेषज्ञों से वार्ता शुरू कर दी है। महापौर इसे अपने कार्यकाल का सबसे स्वर्णिम निर्णय मानती हैं। महापौर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर कोठारी बंधुओं की बहन पूर्णिमा के एक भावुक वीडियो को साझा करते हुए जल्द ही कोठारी बंधुओं के स्मारक और उद्यान को साकार करने की बात साझा की।
महापौर ने बताया की दो सगे भाई जो इतनी अल्पायु में रामलला के लिए शहीद हुए। उनकी स्मृति बीकानेर ही नही पूरे भारतवर्ष में आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा दे , इस उद्देश्य से हमने नगर निगम की साधारण सभा में बहुमत से इस प्रस्ताव को पारित किया था। वर्तमान में डंपिंग यार्ड खाली होना शुरू हो गया है, जल्द ही उद्यान की चारदीवारी का कार्य शुरू किया जाएगा। साथ ही उद्यान में कोठारी बंधुओं की मूर्ति के साथ इस कारसेवा में शहीद हुए समस्त कारसेवकों के नाम अंकित किए जाएंगे एवं राम मंदिर की तब से अब तक का सफर भी चित्रों के माध्यम से दर्शित किया जाएगा। 2 दिन पहले मुख्यमंत्री जी के बीकानेर प्रवास के दौरान उनसे भी इस विषय में चर्चा हुई और उन्होंने राज्य सरकार की तरफ से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। यह उद्यान पूरे भारत में सबसे अनोखा और अद्वितीय होगा। हमारी कोशिश होगी की इस उद्यान का उद्घाटन भी स्व. राम एवं शरद कोठारी जी की बहन पूर्णिमा जी के करकमलों से हो। अभी हम इस उद्यान के डिजाइन को लेकर चर्चा कर रहे हैं।
मुरली पथ गणेश विहार में दोपहर 1:00 बजे सुंदरकांड का पाठ रखा गया है संजय जी पुरोहित द्वारा रखा गया जिसमें समस्त मुरली पथ के निवासियों ने सुंदरकांड के पाठ में भाग लिया। रामायण पाठी रमेश जोशी की टीम के सानिध्य मैं आर्यन निल,दीपक शर्मा ,महेश जोशी, मयूर , गणेश जी , सोनू, श्री राम बिस्सा,आज़ाद , अभिषेक, अजित नाथ , महादेव,बिस्सा ओर एल एन व्यास भी उपस्थित रहे।