Tp न्यूज़। राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के अन्र्तगत दूसरे दिन आॅनलाइन पोएट्री, पेंटिग व मेंहदी सहित विभिन्न विषयों पर प्रतियोगिताये आयोजित की गई जिसमें सभी बालिकाओं की सक्रिय भागीदारी रही। उपनिदेशक महिला अधिकारिता राजेन्द्र कुमार चैधरी ने बताया की प्रतियोगिता का मुख्य उद्येश्य बेटी बचाओ बेटी पढाओ के बारे में जागरूक करना एवं लोगो की मानसिकता में बदलाव करना है। उन्होंने बताया कि पोएट्री प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बालिकाओ का ओडियो विडियो रिर्कोडिग, आॅनलाइन पेंटिग, मेंहदी प्रतियोगिता के भी फोटो कार्यालय में प्राप्त हुए।चैधरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बच्चियो को राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के दौरान पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्कील टू एम्पावरमेंट, मेकिंग गल्र्स फ्यूचर रेडी और हाॅलिस्टिक एपरोच टूवार्डस वूमैन-लैड डवल्पमेंट विषय पर वेबिनार का आयोेजन हुआ। उन्होंने बताया कि शनिवार को भारत स्काउट गाइड कार्यालय में गाइड स्काउट के साथ जेंडर कार्यशाला आयोजित की जायेगी।