Thar पोस्ट, बीकानेर/ जम्मू कश्मीर। माता वैष्णो देवी मंदिर से है जहां पर आज सुबह 2:45 पर मंदिर में भगदड़ मच गई इस दुर्घटना में करीब 12 लोगों के मारे जाने की सूचना है वही इस घटना में 14 लोग घायल हो गए, यह घटना त्रिकुटा पहाड़ियों के बीच स्थित मंदिर के गर्भगृह के बाहर हुई, अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब नए साल की शुरुआत के मौके पर, श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ वैष्णो देवी मंदिर में जमा हो गई, घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारी व साइन बोर्ड के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है और मृतकों के परिवार को दो ₹2-2लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है वहीं घायलों को ₹50000 की सहायता का ऐलान भी किया है, वही उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मृतकों के परिवार को ₹10-10 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है।