ताजा खबरे
IMG 20201028 143144 1 गाड़ियों के पीछे जाट, राजपूत, ब्राह्मण आदि लिखा पाया तो होगी कार्रवाई ! Bikaner Local News Portal दिल्ली, बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। अब यदि गाड़ियों के पीछे कोई जात लिखवाई तो कार्रवाई होगी। लखनऊ उत्तर प्रदेश में अपने वाहनों गाड़ियों पर जाति सूचक शब्द जैसे राजपूत, ब्राह्मण, यादव, जाट, क्षत्रिय, आदि लिखवाना अब भारी पड़ सकता है। इस बारे में प्रदेश के अपर परिवहन आयुक्त का आदेश है कि जिन वाहनों पर ऐसे शब्द पाए गए उनके खिलाफ अभियान चलाते हुए उनकी बाइक और कार जब्त कर ली जाएगी। बता दें कि महाराष्ट्र के एक शिक्षक हर्षल प्रभु ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक खत लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश में दौड़ रहे जातिवाद वाहन सामाजिक ताने बाने के लिए खतरा हैं और इन्हें बंद किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह शिकायत उत्तर प्रदेश सरकार को भेजी। इसके बाद मामले का संज्ञान ले कर अपर परिवहन आयुक्त ने यह आदेश जारी किया है। धारा 177 के तहत होगी कार्रवाई।
इस मामले में गाड़ियों पर जाति सूचक शब्द होने पर धारा 177 के तहत चालान या फिर गाड़ी सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। राजधानी लखनऊ में 2 पहिया और 4 पहिया मिला कर कुल 25 लाख गाड़ियां हैं. अगर आपने भी अपनी गाड़ी पर ऐसा कोई शब्द लिखा है तो उसे हटा दें, वरना प्रशासन की तरफ से आपके खिलाफ एक्शन हो सकता है।


Share This News