ताजा खबरे
Screen Shot 2020 08 19 at 5.45.42 PM 145 उरमूल डेयरी में कैसे मिटेगा भ्रष्टाचार? Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। उरमूल डेयरी में लगातार भ्रष्टाचार की शिकायतें आने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि वर्तमान में डेयरी प्रशासन द्वारा किये जाने वाले गम्भीर भ्रष्टाचारो की शिकायते उच्च स्तर पर की गई। डेयरी के सेवानिवृत्त 21 कर्मचारियों द्वारा दिनांक 01. 10 . 2020 व दिनांक 16. 10. 2020 को शिकायत कर्ताओ द्वारा मय नाम हस्ताक्षर व मोबाईल न. सहित मुख्यमंत्री, सहकारिता विभाग, ACD, MD RCDF, GM RCDF, IDO RCDF , डेयरी मंत्री, व स्थानीय सांसद, स्थानीय विधायक सहित करीब 15 16 स्थानो विभागों व सम्बन्धितो को की गई थी। लेकिन
हालात ये है कि अभी आज दिनांक तक इस मामले पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई है। डेयरी के पूर्व कार्मिकों का कहना है कि
हालात इतने बदतर है कि स्थानीय सहकारिता विभाग में शिकायत कर्ताओ द्वारा जाकर की गई कार्रवाई की जानकारी पूछे जाने पर पता चला कि लगभग एक महीने के बाद भी कार्रवाई के नाम पर सक्षम अधिकारी द्वारा बताया गया कि श्री राजेश टाक को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है, व जांच अधिकारी द्वारा बताया गया कि उनके पास कोई फाइल इस सन्दर्भ में नहीं पहुंची है।
एक ही विभाग में पास-पास कमरे होने पर इतना समय निकल जाने के पश्चात भी जब यह स्थिति है तो फिर यह भ्रष्टाचार कैसे रुकेगा व कौन रोकेगा,
RCDF द्वारा भी इस सन्दर्भ में की गई या की जा रही कार्रवाई की अधिकारिक सूचना शिकायत कर्ताओ के पास नहीं है। जबकि डेयरी प्रशासन द्वारा शिकायत कर्ताओ को परोक्षरूप से धमकियां दी जा रही है, व कहा जा रहा है कि मेरा कुछ बिगड़ने वाला नहीं है। कर्मचारियों में इन हालातों को देखते हुए रोष बढ़ रहा है।


Share This News