ताजा खबरे
IMG 20201220 WA0166 ब्रह्मक्षत्रिय खत्री समाज के होनहार बच्चों का सम्मान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़।ब्रह्मक्षत्रीय महिला मंडल द्वारा बीकानेर राष्ट्रीय राजर्षि पुरुषोत्तमदास टंडन मन्च की तरफ से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला स्तर पर ब्रह्क्षत्रीय समाज के होनहार बच्चों को उत्साहवर्धन के लिए सम्मानित किया जाता रहा है इस वर्ष बीकानेर जिला स्तर पर बच्चों को सम्मानित करने की जिम्मेदारी बीकानेर ब्रह्मक्षत्रीय महिला मंडल द्वारा एक संक्षिप्त कार्यक्रम के तहत आज मां हिंगलाज मंदिर के प्रांगण में रखा गया महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती राधा भूत की अध्यक्षता में किया गया कार्यक्रम में कोरोना एडवाइजरी की पालना करते हुए नो मास्क नो एंट्री के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मां हिंगलाज देवी के भजनों से किया गया मां हिंगलाज देवी की पूजा अर्चना के बाद समाज के जो बच्चे गत वर्ष 10वीं व 12वीं कक्षा में अच्छे अंकों से सफल हुए, मंच द्वारा, कुणाल कुमकुम किरण वर्तिका का माल्यार्पण कर प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया खत्री समाज के अध्यक्ष बाबूलाल जी खत्री ब्रह्मक्षत्रीय महिला मंडल अध्यक्ष राधा खत्री पूनम जी खत्री नेमीचंद जी खत्री वह निर्मल जी खत्री के कर कमलों द्वारा बच्चों का सम्मान कर हौसला अफजाई की गई कार्यक्रम में महिला मंडल कि सदस्य रामप्यारी जी विमला जी मीना जी के साथ-साथ अन्य कई गणमान्य नागरिक व बच्चे उपस्थित रहे कार्यक्रम के समापन में कार्यक्रम को सफल व आनंदित बनाने के लिए महिला मंडल अध्यक्ष राधा खत्री ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी का धन्यवाद दिया


Share This News