


Thar पोस्ट न्यूज़ बीकानेर। हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक में बोले केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल।250 करोड़ की लागत से दो फेज में होगा हवाईअड्डा विस्तार का कार्य।



Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री माननीय श्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि बीकानेर से कोलकाता, गुवाहाटी, सूरत और मुंबई के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। श्री मेघवाल शुक्रवार को सिविल हवाई अड्डा बीकानेर पर हवाईअड्डा सलाहकार समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होने कहा कि जब कोई बीकानेर आए तो लगना चाहिए कि ये बीकानेर का हवाई अड्डा है। लिहाजा बीकानेर के सिविल एय़रपोर्ट को बेहतरीन बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। श्री मेघवाल ने हवाई अड्डे की प्रगति की सराहना की और यात्रियों की सुविधा हेतु समर्पित प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।
बीकानेर को मैरिज डेस्टिनेशन प्लेस बनाने के प्रयास
केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री ने कहा कि उदयपुर की तरह ही बीकानेर को मैरिज डेस्टिनेशन प्लेस बनाने के प्रयास भी किए जाएंगे। यहां के होटल्स की हॉस्पिटैलिटी की चर्चा चारों ओर है। एयर कनेक्टीविटी बढ़ने से यह संभव हो पाएगा।
एयरपोर्ट तक जाएंगी इलेक्ट्रिक बस
बैठक में एयरपोर्ट तक आने जाने की व्यवस्था ठीक करने को लेकर केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री मेघवाल ने नगर निगम आयुक्त को इलेक्ट्रिक बस एयरपोर्ट तक चलाने और यहां से फ्लाइट के समय बसों का संचालन करने के निर्देश दिए। बैठक में श्री मेघवाल ने एनएचएआई पीडी को एयरपोर्ट से करमीसर तक रोड़ पर आगामी सात दिनों में लाइट की सही व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
बैठक में सिविल एयरपोर्ट डायरेक्टर श्री राजेन्द्र सिंह बघेला ने हवाई अड्डे के विस्तार को लेकर बताया कि करीब 250 करोड़ की लागत से हवाई अड्डे का विस्तार दो फेज में होना है। हवाई अड्डे विस्तार को लेकर 23.83 हैक्टेयर भूमि के अधिग्रहण स्वीकृति को लेकर फाइल अंतिम चरण में है। आगामी करीब दो सालों में प्रथम फेज के अंतर्गत करीब 5 एयरबस खड़ी करने और दूसरे फेज में 11 एयरबस खड़ी करने को लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित कर लिया जाएगा। टर्मिनल मैनेजर श्री विवेक यादव ने पीपीटी के जरिए एयरपोर्ट की स्थापना से लेकर अब तक की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी।
एयरपोर्ट से नेशनल हाइवे और एयरफोर्स गेट तक फोरलेन सड़क
बैठक में पीडब्ल्यूडी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री अमरचंद बाकोलिया ने बताया कि
एयरपोर्ट से एनएच तक और एय़रपोर्ट से एयरफोर्स गेट तक रोड़ को फोरलेन का बनाने को लेकर 4.35 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है।
जयपुर फ्लाइट नियमित करने समेत दिए विभिन्न सुझाव
बैठक में समिति के सदस्यो ने बीकानेर-जयपुर फ्लाइट नियमित करने, एय़रपोर्ट पर पर्यटन विभाग की ओर से इंफोर्मेशन सेंटर खोलने और लोक संस्कृति को बढ़ावा देने, नाल सब सेंटर को पीएचसी में अपग्रेड करने, एयरपोर्ट पर कैंटीन का किराया कम कर बड़ी कैंटीन शुरू करने समेत विभिन्न सुझाव दिए। जिस पर श्री मेघवाल ने आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक में समिति के उपाध्यक्ष और खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, एसपी श्री कावेन्द्र सिंह सागर, नगर निगम आयुक्त श्री मयंक मनीष, समिति के सदस्य श्री गुमान सिंह राजपुरोहिरत, डॉ अशोक मीणा, श्री पंकज अग्रवाल, श्री संपत पारीक, श्री महेन्द्र बोथरा समेत एयरलाइंस प्रतिनिधि, सुरक्षा एजेंसियाँ एवं भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।




