ताजा खबरे
IMG 20210913 125528 29 यूजीसी नेट एग्जाम नहीं होंगे, स्थगित Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, राजस्थान। अब 17 अक्टूबर से यूजीसी नेट एग्जाम नहीं होंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शनिवार, 9 अक्टूबर 2021 को यूजीसी नेट 2021 परीक्षा तारीख को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी किया है। जिन उम्मीदवारों ने दिसंबर 2020 और जून 2021 के लिए यूजीसी नेट एग्जाम का फॉर्म भरा है, वे यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर लेटेस्ट नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।एनटीए ने यूजीसी नेट एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को बड़ा झटका दिया है। एक श्रखंला में लगातार एनटीए यूजीसी नेट एग्जाम की तारीखों में बदलाव करते हुए आ रहा है। लेकिन इस बार एनटीए द्वारा जारी ताजा नोटिस में नई एग्जाम डेट नहीं दी गई है। नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक नीचे देख सकते हैं।

NTA UGC NET 2021 एग्जाम का नया नोटिस जारी
एनटीए द्वारा जारी ताजा नोटिफिकेशन के अनुसार, ‘सार्वजनिक सूचना दिनांक 03.09.2021 के अनुसार, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी-नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 साइकिल के लिए परीक्षा तिथियों को रीशेड्यूल किया था और परीक्षा की संशोधित तिथियों की घोषणा 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2021 तक की गई थी। कुछ अन्य प्रमुख परीक्षाओं के साथ क्लैश को लेकर उम्मीदवारों से कई अनुरोध प्राप्त हुए हैं। इसलिए NTA ने UGCNET दिसंबर 2020 और जून 2021 के चक्रों को बाद की तारीखों के लिए स्थगित करने का फैसला लिया है जिसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी।’


Share This News