


Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में नापासर और नोखा क्षेत्र में दो अलग-अलग हादसों में दो युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई। दोनों ही युवक खेतों में सिंचाई के दौरान डिग्गी के पास बूस्टर चालू कर रहे थे, इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे पानी में जा गिरे।



मिली जानकारी के अनुसार नापासर क्षेत्र के कतरियासर गांव निवासी रामेश्वर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका छोटा भाई ओमप्रकाश खेत की डिग्गी पर बूस्टर चालू करने गया था, तभी पैर फिसलने से वह पानी में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। वहीं, नोखा क्षेत्र के नाथूसर गांव में अर्जुनराम का पुत्र सहीराम भी खेत में सिंचाई के दौरान बूस्टर चालू कर रहा था, जब यह हादसा हुआ। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




