


Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में दो जनों ने फांसी खाकर जान दे दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जामसर पुलिस थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना 27 अप्रैल 2025 को 21 जेएमडी क्षेत्र की है। वही गंगाशहर थाना इलाके में चांदमल बाग में एक ब्यक्ति ने फांसी खा ली। पुलिस जांच में जुटी।



मृतका के पिता ने इस संबंध में पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई है। पिता ने बताया कि उनकी 16 वर्षीय बेटी ने अज्ञात कारणों से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही जामसर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।




