ताजा खबरे
भारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंपबिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यासपुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नोखा विधायक व अन्य ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांगवार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारी
IMG 20220806 225049 होटल के कर्मचारियों से परेशान होकर दे दी जान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। समाज मे लोग धैर्य खो रहे है। सामान्य बातों को लेकर अपनी जान दे रहे हैं। बीकानेर में शनिवार को दो युवकों ने अलग अलग जगह सुसाइड कर ली। इसमे एक अपनी बीमारी से परेशान था। दोनों ने ही मृत्यु से पहले सुसाइड नोट लिखा। एक ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि कमर दर्द से इतना परेशान हूं कि अब और नहीं जी सकता। वहीं, दूसरे ने इंदिरा कॉलोनी में सुसाइड कर लिया। उसने अपने सुसाइड नोट में होटल के ही तीन कर्मचारियों पर परेशान करने का आरोप लगाया।बीकानेर के एक होटल में काम करने वाले कर्मचारी ने अपने घर में सुसाइड कर लिया। आरोप है कि होटल के तीन कर्मचारी उसे लगातार परेशान कर रहे थे। ऐसे में परेशान होकर उसे सुसाइड करना पड़ रहा है। इसके बाद मृतक के परिजनों ने बीकानेर के मोर्चरी पहुंचकर हंगामा कर दिया, शाम करीब पांच बजे दोनों पक्षों के बीच बातचीत होने के बाद पोस्टमार्टम शुरू हो सका। जयपुर रोड स्थित एक मकान में महज 28 साल के एक युवक ने कमर दर्द से परेशान होकर सुसाइड कर लिया। ओमकेश पुत्र किशनलाल खत्री ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि कमर दर्द से बहुत परेशान हूं, और ज्यादा सहन नहीं कर सकता। सॉरी मम्मी-पापा। ये सुसाइड नोट पुलिस ने सार्वजनिक नहीं किया। वैसे परिजनों ने भी इस मामले में मर्ग दर्ज कराते हुए कमर दर्द से परेशान होने की बात कही है। मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। ओमकेश कुचीलपुरा का रहने वाला था और जयपुर रोड स्थित घर पर जाकर सुसाइड किया। ये घर काफी दिनों से खाली पड़ा था।
परेशान करने का आरोप
बीछवाल थाना एरिया में इंदिरा कॉलोनी में रहने वाले दीपक ने सुसाइड कर लिया था। दीपक की मौत सुबह करीब आठ बजे तक हो गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला। इसमें होटल के तीन कर्मचारियों के नाम लिखे हैं। आरोप है कि इन युवकों के कारण ही उसे सुसाइड करना पड़ा। होटल में नियमित रूप से उसे परेशान किया जा रहा था। परिजनों ने सुसाइड नोट के आधार पर तीनों कर्मचारियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर हंगामा किया।बाद में बीछवाल थानाधिकारी ने मौके पर पहु ंचकर दोनों पक्षों को आमने सामने बातचीत करवाई। बताया जा रहा है कि तीन जनों को राउण्डअप किया है।


Share This News