


Thar पोस्ट, न्यूज़। बीकानेर में आदिकाल से धर्म, पूजा अर्चना आदि का महत्व रहा है। जोशीवाड़ा में 89वें गणेश महोत्सव का आगाज आज होगा। जोशी वाड़ा के गणेश भवन में 89वें गणेश महोत्सव समारोह का शुभारंभ कल दोपहर एक बजे भव्य महा पूजा अर्चना के साथ होंगा।
यह जानकारी देते हुए रमेश आचार्य ने बताया कि उनके दादा जी दुर्गा शंकर जी आचार्य ने महाराष्ट्र की तर्ज पर बीकानेर में गणेश महोत्सव का सर्व प्रथम शुरुआत की।जिसे सम्पूर्ण जोशी वाड़ा क्षेत्र के निवासियों ने अपनाया और आज भी इस परम्परा का तीसरी पीढ़ी भी निर्वाह कर रही है।
आयोजक से जुड़े रामेश्वर प्रसाद जोशी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के कारिगरो द्वारा निर्मित गणेश प्रतिमा का अनन्त चतुर्दशी त के पूजन किया जाता है।रविन्द्र जोशी ने बताया कि गणेश भवन में स्थापित होने वाली प्रतिमा की सुबह एवं शाम को आरती पूजन कर प्रसाद वितरण किया जाता है।अनंत चतुर्दशी को धूमधाम से प्रतिमा विसर्जन किया जाता है और मौहल्ले में प्रसादी का कार्यक्रम किया जाता है।गणेश महोत्सव के 50 वें वर्ष पर जोशी वाड़ा मे विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। जिसमें बीकानेर जिले के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी अतिथि के रूप में शामिल हुए थे।
आयोजक से जुड़े राजेश एवं दिनेश आचार्य ने बताया कि प्रतिदिन सुबह मौहल्ले के एक जजमान द्वारा पूजा अर्चना करवाई जाएगी और रात्रि को भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें बीकानेर शहर के नामचीन गायकों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। **



Thar पोस्ट। दम्माणी चौक के पास स्थित शिव मंदिर में सूखे मेवे से श्रृंगार किया गया है। 300 साल से अधिक पुराना जनेश्वर शिव मंदिर है। हरतालिका तीज और वाराहा जयंती और रामदेव जन्म दिन के बाद व गणेश चतुर्थी के पूर्व भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तीज जिसमें हस्त नक्षत्र होता है सूखे मेवे से अभिषेक किया गया। बीकानेर में द फोरकास्ट हाउस दम्मानी चौक के निकट जनेश्वर महादेव मंदिर जिसमें आज इस योग के अंदर विशिष्ट पूजा अर्चना की गई इसमें काफी मात्रा में बादाम काजू किसमिस अखरोट पिस्ता इलायची लॉन्ग ताल मखाने इत्यादि सामग्रियों का प्रयोग करके एक विशिष्ट पूजा की गई ।




