Thar पोस्ट, न्यूज। लम्बी शांति के बाद मुंबई में कोरोना के दो नए वेरिएंट ने मिलने से ख़लबली मच गई है। मुंबई में कप्पा वेरिएंट का एक मरीज पाया गया है, कोरोना के “XE” वेरियंट से संक्रमित मरीज की भी पहचान हुई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। XE” वेरियंट के सर्वाधिक रोगी इंग्लैंड में मिले हैं। बीएमसी की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस की जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए कुछ लोगों के सैंपल लिए गए थे. कुल 376 कोरोना संक्रमितों के सैंपल लैब में भेजे गए. इसके बाद इनमें से 230 सैंपल के नतीजे सामने आए. इनमें से कप्पा वेरियंट और “XE” वेरियंट के एक-एक मामले सामने आए. इन सभी मरीजों में से 21 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से 12 लोग ऐसे थे, जिन्होंने कोरोना की एक भी डोज नहीं ली थी, वहीं 9 लोग ऐसे थे जिन्होंने कोरोना की पहली डोज ली है।