ताजा खबरे
जैसलमेर जिले में देर रात धमाकों की आवाजपाकिस्तान जिम्मेदार, भारत ने सेना को दी खुली छूटपाकिस्तान ने तोड़ा सीज फायर, राजस्थान के इन जिलों में फिर से ब्लैक आउटब्लैक आउट पर जिला प्रशासन ने कही ये बातभारत और पाकिस्तान युद्ध विराम पर सहमत ! अमेरिका के राष्ट्रपति का दावा, किया ट्वीटभारत-पाक तनाव : दुकानदार अपनी दुकानों के आगे ना रखें सामान, रेड अलर्ट पर हो सकती है परेशानी, जिला कलेक्टर के निर्देशनहर बंदी ख़त्म! पानी छोड़ने की तैयारी, भारत पाकिस्तान में तनाव का असरयुद्ध : बीकानेर में फिर रेड अलर्ट जारीबीकानेर में ग्रीन अलर्ट, बाजार खुले रहेंगे, केवल 7 बजे से बंद होंगे: जिला प्रशासनबीकानेर पुलिस ने जारी की नागरिक अपील
IMG 20210920 005005 3 मुंबई में कोरोना के दो नए घातक वेरिएंट मिलने से खलबली Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। लम्बी शांति के बाद मुंबई में कोरोना के दो नए वेरिएंट ने मिलने से ख़लबली मच गई है। मुंबई में कप्पा वेरिएंट का एक मरीज पाया गया है, कोरोना के “XE” वेरियंट से संक्रमित मरीज की भी पहचान हुई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। XE” वेरियंट के सर्वाधिक रोगी इंग्लैंड में मिले हैं। बीएमसी की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस की जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए कुछ लोगों के सैंपल लिए गए थे. कुल 376 कोरोना संक्रमितों के सैंपल लैब में भेजे गए. इसके बाद इनमें से 230 सैंपल के नतीजे सामने आए. इनमें से कप्पा वेरियंट और “XE” वेरियंट के एक-एक मामले सामने आए. इन सभी मरीजों में से 21 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से 12 लोग ऐसे थे, जिन्होंने कोरोना की एक भी डोज नहीं ली थी, वहीं 9 लोग ऐसे थे जिन्होंने कोरोना की पहली डोज ली है।


Share This News