ताजा खबरे
IMG 20210725 232810 11 ऊर्जा मंत्री डॉ.कल्ला, उच्च शिक्षा मंत्री भाटी और अतिरिक्त मुख्य सचिव बीकानेर आएंगे Bikaner Local News Portal जयपुर
Share This News

Thar पोस्ट बीकानेर। ऊर्जा, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला शुक्रवार रात्रि 9:45 बजे रेल मार्ग द्वारा जयपुर से प्रस्थान कर शनिवार प्रातः 4:20 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। ऊर्जा मंत्री शनिवार को बीकानेर में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा रात्रि 11.30 बजे रेल मार्ग द्वारा प्रस्थान कर रविवार सुबह जयपुर पहुंचेंगे।

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी बीकानेर दौरे पर
बीकानेर। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी आज सायं 6 बजे जयपुर से राजकीय वाहन से प्रस्थान कर रात्रि 11 बजे बीकानेर पहुंचेंगे।
उच्च शिक्षा मंत्री भाटी शुक्रवार को प्रातः 9 बजे बीकानेर से प्रस्थान कर 10 बजे देशनोक पहुचेंगे। जहां वे प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक देशनोक नगरपालिका क्षेत्र में नगरपालिका देशनोक द्वारा नवनिर्मित विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे तथा इसके बाद दोपहर 2.30 बजे बीकानेर में अन्य विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
उच्च शिक्षा मंत्री शनिवार को प्रातः 9.30 बजे महारानी सुदर्शना राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे व प्रातः 11.30 बजे शिवबाड़ी चौराहा स्थित  प्रजापति छात्रावास में सेवा संस्थान राजस्थान के संरक्षक डूंगरराम गेदर के 55 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर में शिरकत करेंगे। मंत्री भाटी सुरधना चौहानान में दोपहर 1 बजे देदाजी जुझार सेवा समिति प्रांगण में विधायक निधि कोष से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण करेंगे व दोपहर 3 बजे बीकानेर व कोलायत के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
उच्च शिक्षा मंत्री भाटी रविवार को सुबह 11 बजे कोलायत में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की पेयजल योजना का लोकार्पण करेंगे व दोपहर 12.30 बजे कोलायत पंचायत समिति के द्वारा नवनिर्मित  विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल बीकानेर के दो दिवसीय दौरे पर
बीकानेर। अतिरिक्त मुख्य सचिव, खान एवम् पेट्रोल विभाग डॉ. सुबोध अग्रवाल शुक्रवार को सुबह 9 बजे सड़क मार्ग से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। डॉ. अग्रवाल जिला कलक्ट्रेट सभागार में खान मंत्री की अध्यक्षता में बीकानेर संभाग के माइंस एसोसिएशन व अधिकारियों के साथ होने वाली बैठक में भाग लेंगे। वे शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक बीकानेर शहर के आस पास के खनिज क्षेत्रों का दौरा करेंगे तथा दोपहर 2 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।


Share This News