ताजा खबरे
खास खबर : एक नज़र- Headlinesबीकानेर : सड़क हादसे में दो की मौतबीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएं
IMG 20220712 222522 2 सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध महिलाएं नज़र आई, वृद्धा की पेंशन पर हाथ साफ Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। पाली जिले के एक बैंक में पेंशन के रुपये निकालने के बाद पास बुक में  एंट्री करवाने के दौरान एक वृद्धा के बैग के चीरा लगाकर किसी ने 25 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया, जिसकी शिकायत पीड़िता ने बैंक में की है। कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर बैंक में जाकर जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो फुटेज में दो संदिग्ध महिलाएं नजर आईं। पुलिस ने महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है।

आशापूर्णा टाउनशिप में रहने वाली  मनोहर कंवर पत्नी लुणसिंह चारण शुक्रवार को पति की पेंशन लेने बैंक ऑफ बड़ौदा गई थी। वहां पर पेंशन के 25 हजार रुपये निकालकर उक्त राशि अपने बैग में रख ली। उसके बाद वो काउंटर पर एंट्री कराने के लिए लाइन में लग गई। इस दौरान किसी ने उनके बैग के कट लगाकर 25 हजार रुपये निकाल लिए।

पीड़िता ने बैंक प्रबंधन से घटना की शिकायत की। इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें दो संदिग्ध महिलाएं नजर आईं। आशंका है कि इन महिलाओं ने ही मौका देखकर वृद्धा के बैग के कट लगा उसमें से 25 हजार रुपये पर हाथ साफ किया है। पुलिस इन फुटेज के आधार पर इन संदिग्ध महिलाओं को तलाश में जुटी है।


Share This News