Thar पोस्ट, न्यूज। लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला पुलिस चप्पे-चप्पे पर नज़र रख रही है। एक और जहां आज नशे की खेप बरामद हुई वही पुलिस में बड़ी कार्रवाई करते हुए 60 लाख 50 हज़ार रुपए की नगदी सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है । पुलिस को संदेह है कि यह पैसा हवाला का हो सकता है। पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना दी है। एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए नया शहर पुलिस ने दो युवकों को अरेस्ट कर 60 लाख 50 हज़ार सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस कार्रवाई जारी है।