



Thar पोस्ट। राज्य सरकार ने 30 व 31 मार्च की छुट्टी रद्द कर दी है। पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के सभी उपपंजीयक कार्यालय शनिवार-रविवार व सोमवार (31 मार्च) को राजकीय अवकाश के दिन भी प्रदेश में खुले रहेंगे। इस बारे में कलक्टर (मुद्रांक) व उप महानिरीक्षक पंजीयन जयपुर गोरधन लाल शर्मा ने बताया कि 29, 30, 31 मार्च उप पंजीयक कार्यालयों को खुला रखा जाएगा। जहां कार्य दिवसों की भांति सभी दस्तावेज को पंजीबद्ध करवाया जाएगा।



बजट घोषणा की क्रियान्विति के लिए प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को प्रत्येक जिला मुख्यालय पर एक उप पंजीयक कार्यालय प्रात: 8 से रात 8 बजे तक खोला जाएगा। इसकी शुरुआत 28 मार्च से की जा रही है।
अप्रेल में इतनी छुट्टियां जिसमें 6 अप्रेल को रामनवमी है। फिर 10 अप्रेल को महावीर जयंती, 11 अप्रेल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती और 14 अप्रेल को दो अम्बेडकर जयंती फिर 18 अप्रेल को गुड़ फ्राइडे के बाद 29 को परशुराम जयंती आएगी। इसके साथ ही कुछ शनिवार और सारे रविवारों की छुट्टियां मिलाकर खूब सारी छुट्टियां हो जाएगी।