Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर जिले के व्यास कॉलोनी थाने इलाके में रील बनने वाली दो युवतियों को 200 ग्राम डोडा के साथ गिरफ्तार किया गया है। मामले के मुताबिक युवतियों ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अफीम खाते हुए रील पोस्ट किया था, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने दोनों युवतिओ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ NDPS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। एसपी के निर्देशन में व्यास कॉलोनी थाना अधिकारी सुरेंद्र की टीम ने यह कार्यवाही की।