ताजा खबरे
बीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएंदेश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचाया
IMG 20241023 WA0212 scaled बीकानेर नगर निगम को मिली 2 फॉगिंग मशीने Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में बढ़ते डेंगू और मच्छरों के प्रकोप पर नगर निगम बीकानेर अपनी इलेक्ट्रॉनिक फॉगिंग मशीन और छोटी मशीनों की सहायता से काबू पाने की कोशिश कर रहा है। इसी क्रम में आयुक्त मयंक मनीष के नवाचार पर करणी कॉरपोरेशन ने महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित को अपने सीएसआर फंड से 2 फॉगिंग मशीनें भेंट की है। करणी कॉरपोरेशन नगर निगम में ट्रैक्टर ट्रॉली से कचरा परिवहन का कार्य कर रही है।

ऐसे में संवेदक द्वारा अपने सीएसआर फंड से नगर निगम की स्वास्थ्य शाखा को संसाधनों की दृष्टि से मजबूत करने के लिए यह फॉगिंग मशीनें उपलब्ध करवाई गई है। फिलहाल नगर निगम एक इलेक्ट्रॉनिक फॉगिंग वाहन और 7 मिनी फॉगिंग मशीनों से सभी वार्डों में फॉगिंग का कार्य चरणबद्ध और डेंगू रिपोर्ट्स के आधार पर हाइली सेंसेटिव एरिया में कर रहा है।

महापौर सुशीला कंवर ने कहा कि आयुक्त मयंक मनीष जी का यह नवाचार सराहनीय है कि जो संवेदक नगर निगम में कार्यरत है उनको सीएसआर एक्टिविटी के तहत निगम में संसाधन एवं विकास के कार्यों के लिए प्रेरित किया जावे। इससे न सिर्फ राजकोष की बचत होती है बल्कि राजकीय निविदा प्रक्रिया के माध्यम से खरीद हेतु लगने वाले समय की बचत भी होती है। आज करणी कॉरपोरेशन ने 2 फॉगिंग मशीनें उपलब्ध करवाई है। इन मशीनों को कल से फॉगिंग में काम किया जाएगा। इस पुनीत कार्य के लिए मैं करणी कॉरपोरेशन का आभार व्यक्त करती हूं।

आयुक्त मयंक मनीष ने कहा कि जो संवेदक नगर निगम से लाभ अर्जित कर रहे हैं, यह उनकी नैतिक जिम्मेदारी भी है कि निगम एवं शहर के लिए वह इस तरह के सामाजिक सरोकारों का हिस्सा बने। आज करणी कॉरपोरेशन के माध्यम से फॉगिंग मशीनों की उपलब्धता की गई हैं । अन्य संवेदकों को भी अपने सीएसआर फंड से अन्य गतिविधियों के लिए प्रेरित करेंगे । ताकि नगर निगम राजकोष की बचत के साथ और भी मजबूती से अपनी दायित्वों का निर्वहन कर सके।
इस दौरान करणी कॉरपोरेशन के प्रतिनिधि जगदीप जाखड़ भी उपस्थित रहे।


Share This News